लोगों के बीच धूम मचा रहे फैंटम वाले परदे,सूरज की रोशनी पड़तेही बदल जाता है रंग

कैलाश कुमार/बोकारो. दिवाली में घर के सजावट के लिए आपको अगर खूबसूरत और रंग-बिरंगे और अच्छे क्वालिटी के, वह भी सस्ते दामों में पर्दे खरीदने हैं.तो आप आ सकते हैं.बोकारो के मेन रोड चास के सड़क किनारे उत्तर प्रदेश से आए विक्रेता मोहम्मद इरफान के पास जो खूबसूरत परदों की बिक्री कर रहे.
विक्रेता मोहम्मद इरफान ने लोकल 18  से कहा कि उनके दुकान पर खिड़की ,दरवाजा , होल के लिए विभिन्न वैरायटी के रंग आकार ,फैब्रिक के पर्दे उपलब्ध है.जहां ग्राहक अपने मनपसंद डिजाइन के पर्दे कि खरीदारी कर सकते हैं.

मोहम्मद इरफान ने आगे कहा कि यहां खास कॉटन सिल्क और पॉलिएस्टर के पर्दे उपलब्ध है.जिसकी शुरुआती कीमत 140 रुपए में 5×7 फूड आकार के पर्दे उपलब्ध है.7×4 फुट पर्दे कि कीमत 160 रूपय है व फैंटम वाली पर्दे की कीमत 300 रुपए है और वही फिलहाल दीपावली त्योहार को देखते हुए पर्दों पर 40% तक की अतिरिक्त छूट दी जा रही है.उन्होंने आगे बताया कि इन पर्दों का निर्माण चास के गुजरात कॉलोनी के फैक्ट्री में किया जाता है.जहां सूरत से माल मंगाकर फैक्ट्री के उच्च टेक्नोलॉजी वाले मशीन पर इन पर्दों को तैयार किया जाता है और यह स्टॉल के अलावा दुकानों में भी पर्दों की सप्लाई करते हैं.फिलहाल उनके दुकान पर सबसे अधिक डिमांड फैंटम वाले परदे की होती है.जो की देखने में काफी आकर्षक होते हैं और इन परदों की खासियत होती यह है की सूरज की रोशनी पढ़ते ही यह पर्दे चमकते हैं.जिस कारण ग्राहक इसे अधिक पसंद करते हैं और फैंटम पर्दे रोजाना 100 से 200 पीस सेल हो जाती है.

यहां से करें खरीदारी
यह दुकान सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम के 7:00 बजे तक खुली रहती हैं.वहीं, दुकान पर खरीदारी करने आई ग्राहक सुमन ने बताया कि यहां किफायती दामों में अच्छी क्वालिटी वाले पर्दे हैं. जिस कारण उन्होंने इसे खरीदने का मन बनाया है.

.

FIRST PUBLISHED : November 16, 2023, 13:03 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *