कोरबा. लोक सभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. छत्तीसगढ़ के कोरबा के पाली तानाखार विधानसभा के दिग्गज कांग्रेस नेताओं के साथ 1200 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का हाथ थाम लिया है. कोरबा लोक सभा की बीजेपी सरोज पांडे और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने कांग्रेसियों को सदस्यता दिलाई. प्रमुख रूप से कांग्रेस के पाली नगर पंचायत अध्यक्ष, पाली के कद्दावर कांग्रेस के जिला महामंत्री शैलेश सिंह ठाकुर ने बीजेपी की सदस्यता ली. कोरबा लोक सभा बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, धरमलाल कौशिक, कटघोरा विधायक प्रेमचन्द पटेल ने सभी को भगवा गमछा पहनाकर बीजेपी में आने पर स्वागत किया.
इस मौके पर कोरबा लोकसभा संयोजक धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में भगदड़ मच गई है. अब उन्हें लगने लगा है कि उनकी नाव डूबने जा रही है. इसलिए कांग्रेस के जहाज में कोई बैठना नही चाहता. वहीं, सरोज पांडे ने कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुए हैं. हमारा परिवार बढ़ रहा है. हम सभी मिलकर क्षेत्र के विकास की शुरुआत करेंगे. बता दें, कोरबा लोक सभा का चुनावी बिकुल बजते ही, कांग्रेस और भाजपा में राजनीती जोरों पर है. अब देखना होगा इसका असर 7 मई को होने वाली वोटिंग पर कितना पड़ता है.
छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होगा चुनाव
चुनाव आयोग ने लोक सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर 3 फेज में वोटिंग होगी. राज्य में 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी. 4 जून को नतीजे आएंगे. छत्तीसगढ़ में 19 अप्रैल को 1 सीट पर, 26 अप्रैल को 3 सीट पर और 7 मई को 7 सीटों पर चुनाव होंगे. 19 अप्रैल को बस्तर में मतदान होगा. तो वहीं 26 अप्रैल को राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में वोटिंग होगी. 7 मई को सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में मतदान किया जाएगा.
.
Tags: Chhattisgarh news, Korba news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 07:45 IST