हाइलाइट्स
लोकसभा चुनाव और विधान सभा चुनाव साथ हो सकते हैं- चिराग पासवान.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महत्वकांक्षा के लिए गठबंधन में हैं-चिराग पासवान.
मध्यावधि चुनाव होगा तो लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव-चिराग पासवान.
पटना. लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के सांसद चिराग पासवान ने आज बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को लेकर आज रथ को रवाना किया. इस अवसर पर उन्होंने बिहार की सियासत के लिहाज से बड़ी भविष्यवाणी की और प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ ही बिहार विधान सभा चुनाव करवाए जाने की बात कही है.
जदयू के एनडीए में वापसी की अटकलों को भी चिराग पासवान ने एक तरह से खारिज करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है.
चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महत्वाकांक्षा के लिए गठबंधन में हैं और जिस दिन उनकी महत्वकांक्षा पूरी नहीं होगी, उस दिन वो गठबंधन को छोड़ देंगे. इसके साथ ही बिहार मध्यावधि चुनाव की ओर अग्रसर होगा तो सम्भव है कि लोकसभा के साथ विधानसभा के चुनाव होंगे. चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी के तमाम प्रकोष्ठ चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं.
चिराग ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है और इस बार बिहार की 40 की 40 सीटों पर एनडीए गठबंधन जीतेगा. इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार नहीं बल्कि एनडीए की सरकार होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ तस्वीर को लेकर हो रही राजनीति पर सांसद चिराग पासवान ने कहा कि यह मुलाकात उनकी पाला बदलने की सोच को जाहिर करती है.
लोजपा सांसद ने कहा कि, उनकी एक तस्वीर उनकी विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है. यह बिहार का दुर्भाग्य है, जहां आज चर्चा मुख्यमंत्री की योजनाओं पर होनी चाहिए, चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने क्या-क्या किया और क्या-क्या नहीं किया, इस पर होनी चाहिए. पिछले 5 सालों में उनकी भूमिका क्या रही उस पर होनी चाहिए. 18 साल में मुख्यमंत्री तौर पर उन्होंने क्या किया, उस पर होनी चाहिए तो एक तस्वीर भर से चर्चा इस बात पर हो जाती है कि क्या मुख्यमंत्री फिर से पाला बदल रहे हैं.
चिराग पासवान ने कहा, पलटूराम का नाम उनके गठबंधन के उस साथी ने दिया है जिनके साथ सरकार में हैं. पलटूराम की छवि उनके नाम के साथ, उनकी इमेज के साथ उनके व्यक्तित्व के साथ जुड़ गया. यह मुख्यमंत्री के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. यह बिहार के लिए दुर्भाग्य है. ऐसे में फिर से पलटी मारेंगे, यह मुझे नहीं पता. लेकिन, बिहार की जनता किसी भी रूप में अब उनको नहीं स्वीकारेगी.
सनातन धर्म पर हो रहे विवाद पर सांसद ने कहा यह किसी भी धर्म की कुरीतियों पर आप चर्चा करें कोई दिक्कत नहीं. लेकिन कुरीतियों पर चर्चा न कर किसी धर्म को पूर्णत: नकार देना या धर्म को मानने से या उसके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करना यह पूर्णता गलत है. इसको कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
जब हमलोगों ने अल्पसंख्यक मुसलमानों की बात की, ट्रिपल तलाक पर बात की, ऐसे ही समय-समय पर हिंदू धर्म के सनातन धर्म को कुरीतियों पर चर्चा हुई है. सती प्रथा को लेकर समाज में अलग-अलग छुआछूत को लेकर बिहार का सबसे नुकसान किया है तो जाति व्यवस्था ने किया है. वहीं, चिराग ने कहा बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट को तमाम लोग देख रहे हैं और युवाओं और महिलाओं सहित सभी का सपोर्ट मिल रहा है.
.
Tags: Assembly election, Chief Minister Nitish Kumar, Chirag Paswan, CM Nitish Kumar, JDU nitish kumar, PM Modi, Prime Minister Narendra Modi
FIRST PUBLISHED : September 12, 2023, 17:29 IST