लोकसभा चुनाव: MP की इस हॉट आदिवासी सीट पर एक पार्टी से बीजेपी-कांग्रेस को खतरा

रतलाम. मध्य प्रदेश की रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट सबसे हॉट आदिवासी सीटों में से एक है. इसे छिंदवाड़ा के बाद कांग्रेस की परंपरागत सीट भी कहा जाता है. इस संसदीय सीट पर आजादी के बाद कांग्रेस को पहली बार साल 2014 में शिकस्त मिली. हालांकि, 2015 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने यह सीट फिर जीत ली. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को हराकर, बीजेपी ने यह सीट अपनी झोली में डाल ली. आंकड़ों के मुताबिक, इस लोकसभा सीट में 8 विधानसभा सीटे हैं. इनमें चार पर बीजेपी, तीन पर कांग्रेस और एक पर जयस समर्थित भारतीय ट्रायबल पार्टी के विधायक हैं.

इस बार बीजेपी-कांग्रेस दोनों के लिए जयस यानी जय आदिवासी संगठन चुनौती बना हुआ है. संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों में जयस का खासा दखल है. रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा सीट जयस के खाते में है. ऐसे में अगर जयस इस सीट पर अपना प्रत्याशी खड़ा करती है तो बीजेपी और कांग्रेस के राजनीतिक समीकरण गड़बड़ हो सकते हैं. बता दें, इस संसदीय सीट पर 19 लाख 74 हजार वोटर हैं. बीते लोकसभा चुनाव में जीत का अंतर महज एक लाख के अंदर रहा. ऐसे में त्रिकोणीय मुकाबले में जयस जीते न जीते लेकिन बीजेपी और कांग्रेस को पटखनी जरूर दे सकता है.

क्या कहती हैं बीजेपी-कांग्रेस
जयस की चुनौती को लेकर बीजेपी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं और कार्यकर्ताओं की मेहनत के आगे जयस का कोई प्रभाव नहीं होगा. बीजेपी इस संसदीय सीट पर जीतने जा रही है. वहीं, जयस कि चुनौती को लेकर कांग्रेस का कहना है कि लोकसभा चुनाव में जनता बीजेपी और कांग्रेस को ही देखती है. उनके लिए ही वोट करती है. ऐसे में जयस की उम्मीदवारी से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. अपनी परंपरागत सीट पर कांग्रेस ही जीत दर्ज करेगी.

बीजेपी की तैयारी पूरी, कांग्रेस अधूरी
बीजेपी ने अपनी शुरुआती दो सूचियों में प्रदेश की सभी 29 सीटों पर तस्वीर साफ कर दी है. लेकिन कांग्रेस ने अब तक महज 10 सीटों पर ही प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं. पार्टी को अभी 18 नामों की घोषणा और करनी है. इनमें ग्वालियर, इंदौर, भोपाल, जबलपुर, नरसिंहपुर-होशंगाबाद, रतलाम – झाबुआ जैसे बड़े शहर भी शामिल हैं. इंडिया गठबंधन के समझौते के तहत खजुराहो सीट पर समाजवादी पार्टी बीजेपी के वीडी शर्मा के सामने चुनाव लड़ेगी.

Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *