लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू, झारखंड में मतदाता सूची जारी, चेक कीजिए अपना नाम

हाइलाइट्स

झारखंड में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां शुरू हुईं.
चुनाव आयोग ने झारखंड के मतदाताओं की सूची जारी की.

रांची. भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा पूर्व निर्धारित समय सारिणी के अनुरूप झारखंड राज्य अंतर्गत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि आज राज्य के सभी मतदान केंद्रों में मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है. उक्त मतदाता सूची निर्वाचन से जुड़े राज्य के महत्वपूर्ण कार्यालयों में भी मतदाताओं की देखने के लिए उपलब्ध हैं. लोग चाहें तो वे सीईओ झारखंड की वेबसाइट पर भी नव प्रकाशित मतदाता सूची को देख सकते हैं.

सोमवार को जारी की गई सूची को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी उन्होंने राज्य के मतदाताओं से अपील की है कि वे अपना नाम इस अद्यतन मतदाता सूची में जरूर चेक कर लें, किसी भी कारण यदि कोई विसंगति हुई हो तो इसे अविलंब अपने बीएलओ या अपने संबंधित निर्वाचन निबंधन कार्यालय को सूचित करें. वे चाहें तो इसकी सूचना राज्य के मतदाता हेल्पलाइन सेंटर 1950 पर भी सूचित कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के मतदाता उक्त सत्यापन कार्य के लिए वोटर पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन ऐप का भी उपयोग कर सकते हैं.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारीने मतदान केंद्र जाकर मतदाता सूची के साथ सेल्फी ली और राज्य के सभी बीएलओ की प्रशंसा भी की. सीईओ रवि कुमार ने डोरंडा स्थित अपने मतदान केंद्र जाकर वहां प्रकाशित हुई मतदाता सूची के साथ अपनी सेल्फी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को परिष्कृत रूप में लाने के लिए राज्य के सभी बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) ने बेहतर प्रयास किया है, इसके लिए वे प्रशंसा के पात्र हैं.

हैश टैग अभियान #IamReadyToVote किया ट्रेंड
नव प्रकाशित मतदाता सूची में अपना नाम देखकर मतदाताओं द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट करने हेतु चलाया गया उक्त हैशटैग अभियान दोपहर में देश स्तर पर ट्रेंड करता रहा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के बूथ भ्रमण के क्रम में उनके साथ अवर सचिव देवदास दत्ता तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी ( मुख्यालय) संजय कुमार भी मौजूद थे.

Tags: 2024 Loksabha Election, Jharkhand news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *