लोकसभा चुनाव से पहले बाबा महाकाल की शरण में मध्य प्रदेश कांग्रेस

भोपाल. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अब लोकसभा चुनाव में अच्छे नतीजे लाने की कवायद में जुट गई है. इस तैयारी में सॉफ्ट हिंदुत्व की झलक भी दिखने लगी है. 22 जनवरी को हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में खास साज सज्जा की गई. वहीं अब राहुल गांधी एमपी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बाबा महाकाल की शरण में हाजिरी लगाएंगे. कांग्रेस जहां अपनी श्रद्धा ,भक्ति और आस्था बता रही है तो वहीं भाजपा का कहना है कि यही कांग्रेस की चुनावी भक्ति है और कांग्रेस के चुनावी हिंदू होने का प्रमाण है.

मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा और लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही हिंदुत्व पर सियासत एक बार फिर शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने राहुल गांधी को शिव भक्ति बताते हुए कहा कि 2 मार्च से एमपी के मुरैना से शुरू हो रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वह उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे. महाकाल पूरे विश्व की आस्था का केंद्र हैं. राहुल गांधी भी उज्जैन में मत्था टेकेंगे. भाजपा के लोग हिंदू की बात तभी करते हैं जब उन्हें वोट चाहिए होते हैं.

जनता जानती है कांग्रेस का मुद्दा: भाजपा

लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस की सियासी, जातीय, क्षेत्रीय और धार्मिक समीकरणों को साधने की कोशिश पर तंज कसते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि जनता जानती है कि कांग्रेस के लोग सिर्फ चुनावी हिंदू हैं. उनकी असलियत कर्नाटक में सामने आ चुकी है. आस्था के केंद्रों का अपमान करने का काम कांग्रेस करती है. यह कितने भी प्रपंच कर लें जनता जान और समझ चुकी है, इसलिए मध्य प्रदेश में करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसी तरह के परिणाम लोकसभा चुनाव में भी आएंगे.

ये भी पढ़ें: माता-पिता को भगवान मानता है बेटा, 48वीं मैरिज एनिवर्सरी पर दिया शानदार सरप्राइज, Photos देख आप कह उठेंगे वाह

5 मार्च को उज्जैन में करेंगे दर्शन

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च को एमपी के मुरैना से शुरू होगी, जो ग्वालियर चंबल समेत मालवा के कई इलाकों से गुजरेगी. तय कार्यक्रम के अनुसार 5 मार्च को उज्जैन में राहुल गांधी कांग्रेस के नेताओं के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे. राहुल गांधी के साथ यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार , उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ समेत तमाम दिग्गज नेता नजर आएंगे.

Tags: Bhopal news, Congress, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *