लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, इस पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफा

देहरादून. पूरे देश में लोकसभा चुनाव की बयार है. ऐसे में उत्तराखंड कांग्रेस में उथल-पुथल मची हुई. लगातार कई बड़े नेता पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को टिहरी से पूर्व विधायक धन सिंह नेगी ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से रिजाइन दे दिया है. बता दें कि साल 2022 में बीजेपी छोड़कर नेगी ने कांग्रेस ज्वाइन की थी. आज धन सिंह नेगी ने इस्तीफा दिया है. जबकि शनिवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था.

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पहले कई नेता लगातार कांग्रेस का साथ छोड़ते नजर आ रहे हैं. शनिवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावक की बहू अुनकृति गुसाईं ने इस्तीफा दिया था. उनके बाद अब टिहरी विधानसभा से पूर्व विधायक धन सिंह नेगी ने इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि साल 2022 में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व विधायक धन सिंह नेगी ने कांग्रेस ज्वॉइन कर ली थी. क्योंकि उन्हें बीजेपी से टिकट नहीं मिल थी. अब उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है.

पूर्व विधायक धन सिंह नेगी का इस्तीफा.

पूर्व विधायक धन सिंह नेगी का इस्तीफा.

कांग्रेस को बैक-टू-बैक झटके
उत्तराखंड में कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं. यहां से गंगोत्री के पूर्व विधायक विजय पाल सजवाण और पुरोला के पूर्व विधायक मालचंद भी पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं. इसके साथ ही पौड़ी में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केसर सिंह नेगी के साथ ही कांग्रेस के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवल किशोर ने भी इस्तीफा दे दिया है. साथ ही कई अन्य नेता भी पार्टी छोड़ चुके हैं.

Uttarakhand: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, अब पूर्व विधायक धन सिंह नेगी ने दिया इस्तीफा

चुनावी तारीखें घोषित
उत्तराखंड में समेत देश भर में चुनावी तारीखों का ऐलान हो चुका है. प्रदेश में एक ही चरण में पांचों सीटों पर चुनाव हो जाएगा. यहां पहले चरण में 19 अप्रैल का वोटिंग होगी. इसके साथ ही वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, BJP Uttarakhand, Dehradun news, Loksabha Elections

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *