लोकसभा चुनावों से पहले ही कांग्रेस के हौसले पस्त नजर आ रहे हैं. पार्टी के दिग्गज नेता चुनावी समर में उतरने से कतरा रहे हैं. बात राजस्थान की करें तो यहां से कांग्रेस के हेविवेट नेताओं ने चुनाव लड़ने से अपने हाथ खींच लिए हैं. इनमें अशोक गहलोत, सचिन पायलट और भंवर जितेंद्र जैसे नाम शामिल हैं. इनके प्रभाव वाली सीटों पर कांग्रेस ने नए चेहरों पर दांव लगाया है.
कांग्रेस ने लोकसभा प्रत्याशियों की आज दूसरी लिस्ट जारी कर दी. लिस्ट के अनुसार, सचिन पायलट के प्रभाव वाली सवाई-माधोपुर सीट पर हरीश मीना को टिकट दिया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रभाव वाली सीट जोधपुर पर करण सिंह ऊंची अदा को टिकट दिया गया. इस सीट पर बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को टिकट दिया गया है. 2019 में इस सीट से गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने चुनाव लड़ा था. इस बार वैभव गहलोत को जोधपुर की जगह जालौर-सिरोही से टिकट दिया गया है.
भंवर जितेंद्रसिंह के प्रभाव वाली अलवर सीट पर ललित यादव को अलवर से बीजेपी के केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के सामने उतारा.चुरु से बीजेपी से एक दिन पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए राहुल कसवां को टिकट दिया गया है. बीकानेर से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के सामने गोविंद मेघवाल को टिकट दिया. मेघवाल विधानसभा चुनाव हार गए थे.
आज की लिस्ट में राजस्थान से 10 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं. इनमें बीकानेर (एससी) लोकसभा सीट से गोविंद राम मेघवाल, झुंझुनूं लोकसभा सीट से बृजेंद्र ओला, चुरू लोकसभा सीट से राहुल कसवां, जोधपुर से कारण सिंह उचियारडा, जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से वैभव गहलोत, अलवर से ललित यादव, टोंक-सवाईधोपुर से हरीश चन्द्र मीणा, भरतपुर लोकसभा सीट से संजना जाटव, चित्तौड़गढ़ से उदयलाल आंजना और उदयपुर सीट से ताराचंद मीणा शामिल हैं.
.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Congress, Jaipur news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 21:04 IST