दिल्ली. जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. ताजा मामला गुजरात का है, जहां कांग्रेस व आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. यहां दोनों दलों के लगभग 2000 कार्यकर्ताओं ने उनका साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है. गुजरात में विपक्षी दल कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) के 2,000 से अधिक कार्यकर्ता और पदाधिकारी मंगलवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए.
ये कार्यकर्ता गांधनगर स्थित प्रदेश मुख्यालय में एक समारोह में भाजपा में शामिल हुए. बता दें कि राजकोट के साथ-साथ उत्तर और मध्य गुजरात के ये स्थानीय नेता मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और भाजपा की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए. इस अवसर पर अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सभी नए सदस्यों का स्वागत किया और उन्हें सदस्यता दिलाई साथ ही कहा कि इससे पार्टी और मजबूत होगी.
LIVE: માનનીય મુખ્યમંત્રી શ્રી @Bhupendrapbjp જી તથા પ્રદેશ અધ્યક્ષ શ્રી @CRPaatil જીની વિશેષ ઉપસ્થિતિમાં વિવિધ પક્ષોના પૂર્વ ધારાસભ્યશ્રીઓ, હોદ્દેદારો અને આગેવાનોનું ભારતીય જનતા પાર્ટીમાં સ્વાગત | સ્થળ: પ્રદેશ કાર્યાલય ‘શ્રી કમલમ્’, ગાંધીનગર https://t.co/qT4rkHb4YW
— BJP Gujarat (@BJP4Gujarat) January 16, 2024
कौन कौन हुआ शामिल
भाजपा की ओर से कहा गया है कि कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वालों में राजकोट जिला पंचायत में विपक्ष के पूर्व नेता अर्जुन खटारिया, सेवा दल के राजकोट जिला अध्यक्ष किशोरसिंह जाडेजा और राजकोट जिला पंचायत के चार सदस्य – शारदाबेन धादुक, मीरा भालोदिया, गीता चावड़ा और गीता चौहान एवं अन्य शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
Military Strength Ranking 2024: दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में भारतीय सेना का नाम, जानें पहले नंबर पर है कौन
पाक के पूर्व पीएम इमरान खान को महंगी पड़ी शादी, उनकी पत्नी बुशरा पर बिफरे जज, जानें पूरा मामला
.
Tags: AAP, BJP, BJP Congress, Gujarat, Gujarat Congress
FIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 02:18 IST