नई दिल्ली :
कांग्रेस कार्य समिति (Congress Working Committee) 19 मार्च को होने वाली अपनी बैठक में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए पार्टी के घोषणापत्र पर चर्चा करेगी और इसे अंतिम रूप देगी. पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) की अध्यक्षता में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की भी 19 से 20 मार्च को बैठक होने की संभावना है, जिसमें 19 अप्रैल से शुरू होने वाले सात चरण के लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के शेष उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा.