लोकसभा चुनाव को लेकर BJP की मेगा प्लानिंग, लगेगा दिग्गज नेताओं का जमावड़ा

भोपाल. मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल के बीजेपी प्रदेश कार्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर अहम बैठक चल रही है. बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश लोकसभा प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद बैठक में मौजूद रहे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बैठक में शामिल होने के बाद उज्जैन रवाना हो गए हैं. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की मेगा प्लानिंग चल रही है. अगले हफ्ते प्रदेश में दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगने वाला है. बताया जा रहा है कि विधानसभा की सफल चुनावी रणनीति पर ही लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी आगे बढ़ेगी.

अगले हफ्ते से लोकसभा के लिए बनाएं क्लस्टर्स की बैठक शुरू होने वाली है. क्लस्टर्स की बैठक में शामिल होने भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री आएंगे. जानकारी के मुताबिक राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य जैसे दिग्गज मध्य प्रदेश आ सकते हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अगले हफ्ते पहली बार मध्य प्रदेश आएंगे. इतना ही नहीं हर एक क्लस्टर बैठक में एक बड़े नेता शामिल होंगे. ग्वालियर क्लस्टर की बैठक में 25 फरवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे.

खजुराहो सीट को लेकर चर्चा!

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में खजुराहो सीट को लेकर चर्चा हुई है. बैठक में सांसद बीडी शर्मा ने कहा कि पिछली बार से 10 फीसदी अधिक वोट खजुराहो सीट पर मिलेंगे. इतना ही नहीं बैठक में मंच से कहा गया कि जीत की खुमारी से बाहर भी आना है. हर दिन का टार्गेट पूरा किए बगैर चेन मत लो. 100 दिन पूरा समय अब पार्टी को देना है. कार्यकर्ताओं का पूरा समय पार्टी को दिलवाना ही है. हर दिन का टार्गेट और समय प्लान करना होगा.

ये भी पढ़ें: घर पहुंचा बेटा, दिव्यांग मां कर रही थी आराम, नशे में कर डाली ऐसी हरकत, सुनकर हो जाएंगे हैरान

बैठक में कहा गया कि हर दिन का टार्गेट तय करो, हर दिन का प्लान तय करो. हर हितग्राही तक पहुंचना ही है. हर कार्यकर्ता को चुनावी जिम्मेदारी भी सौंपना है. हमें जीत की खुमारी में नहीं रहना है.
किसी तरह के भ्रम में नहीं रहना है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *