लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने तेज की तैयारी: बलरामपुर में संगठन को मजबूत करने की कवायद, शिक्षक नेता मोइनुद्दीन को जिलाध्यक्ष बनाया

बलरामपुर36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मोइनुद्दीन को बलरामपुर का जिलाध्यक्ष बनाया गया। - Dainik Bhaskar

मोइनुद्दीन को बलरामपुर का जिलाध्यक्ष बनाया गया।

आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने संगठन को मजबूत करने की तैयारियां तेज कर दी है । समाजवादी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एस पी सिंह पटेल ने बलरामपुर शिक्षक नेता मोइनुद्दीन सिद्दीकी को समाजवादी पार्टी शिक्षक संघ का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। मोइनुद्दीन को जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर पूर्व मंत्री एसपी यादव सहित सपा नेताओं ने बधाई दी है।

समाजवादी शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एसपी सिंह पटेल ने मोइनुद्दीन सिद्दीकी को जिलाध्यक्ष मनोनित करते हुए भरोसा जताया है की संगठन को मजबूत करते हुए पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी भरोसा जताया है की शिक्षक हितों के लिए लगातार आवाज उठाते रहेंगे।

मोइनुद्दीन को जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर पूर्वमंत्री एवम गैसडी विधायक एसपी यादव , तुलसीपुर के पूर्व विधायक मसूद खां,पूर्व विधायक जगराम पासवान , समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव ओमकार नाथ पटेल , पूर्व ब्लाक प्रमुख शफीक अहमद,. समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव इकबाल जावेद , पूर्व जिला उपाध्यक्ष सफीउल्ला खां विकास मंत्री, पूर्व जिला महासचिव नरसिंह पाल यादव , माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष भगवती प्रसाद शुक्ल, राकेश श्रीवास्तव, समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश कुमार यादव एम पी पी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ,राकेश प्रताप सिंह, एम एल टी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजेश सिंह सहित अनेक लोगों ने बधाई दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *