लोकसभा चुनाव के लिए यूपी-बिहार सीमा पर 49 चेकपोस्ट, 24 घंटे रहेगी निगरानी

हाइलाइट्स

डीएम और एसपी द्वारा सीमावर्ती इलाकों का निरीक्षण करने के बाद बनाया गया चेकपोस्ट
मजिस्ट्रेट, अर्धसैनिक बल और पुलिस पदाधिकारियों को चेकपोस्ट पर किया गया है तैनात
हथियार, शराब तस्करी, कैस और चुनाव प्रभावित करनेवाले सामग्रियों पर होगी कड़ी नजर

रिपोर्ट- गोविंद कुमार 

गोपालगंज. लोकसभा चुनाव को लेकर गोपालगंज पुलिस ने यूपी-बिहार की सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है. उत्तर प्रदेश से आनेवाली गाड़ियों की सख्ती से जांच करने के लिए 49 जगहों पर अंतरराज्यीय चेकपोस्ट बनाये गये हैं. वहीं, सात मल्टी चेकपोस्ट बनाये गये हैं, जहां पुलिस बलों के साथ-साथ बीएसएफ फोर्स, मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मकसूद आलम और एसपी स्वर्ण प्रभात अंतरराज्यीय चेकपोस्ट की मॉनीटरिंग लगातार कर रहे हैं.

डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद मकसूद आलम ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी-बिहार की सीमावर्ती इलाकों में चेकपोस्ट बनाये गये हैं. चेकपोस्ट पर 24 घंटे मजिस्ट्रेट और अर्धसैनिक बलों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती रहेगी. एक से दूसरे राज्य से आने-जानेवाले वाहनों की सख्ती से जांच शुरू की गयी है. वहीं, इसकी मॉनीटरिंग के लिए सभी चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं, जो चौबीस घंटे चालू रहेगी.

लोकसभा चुनाव के लिए यूपी-बिहार सीमा पर 49 चेकपोस्ट, 24 घंटे होगी निगरानी, की गई है ये बड़ी तैयारी

इन चीजों की होगी जांच

एसपी ने बताया कि चुनाव को लेकर यूपी से होनेवाली शराब की तस्करी, चुनाव में उपयोग के लिए लेकर जानेवाले कैस और ब्लैक मनी, मादक पदार्थ, हथियार और चुनाव में प्रभावी करनेवाले सामग्रियों की जांच की जाएगी. एसपी ने कहा कि सात मल्टी चेकपोस्ट बनाये गये हैं, जहां पर आयकर विभाग, जीएसटी, परिवहन विभाग और अन्य विभागों की टीम रहेगी, जो जांच कर कार्रवाई करेगी.

Lok Sabha Election 2024 : बिहार में इन त्योहारों के चलते चुनाव आयोग को डेट में करना पड़ा बदलाव, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल

यहां बनाये गये अंतरराज्यीय चेकपोस्ट

जिला प्रशासन के अनुसार यूपी-बिहार के सीमावर्ती इलाकों में पकड़ेवाले सभी थाना क्षेत्र में चेकपोस्ट बनाये गये हैं. कुचायकोट थाना में पहले से बलथरी समेकित चेकपोस्ट है. इसके अलावा गोपालपुर, विशंभरपुर थाना क्षेत्र के में भी अंतरराज्यीय चेकपोस्ट बनाये गये हैं. वहीं, कटेया, भोरे, विजयीपुर, श्रीपुर, फुलवरिया थाना क्षेत्र के इलाके में भी अंतरराज्यीय चेकपोस्ट बनाये गये हैं. यह सभी चेकपोस्ट यूपी सीमा से जुड़ा हुआ है और यूपी से आनेवाली गाड़ियों की जांच के लिए बनाया गया है.

Tags: Bihar News, Gopalganj news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *