लोकसभा चुनाव के लिए बिहार निर्वाचन आयोग तैयार, युवाओं के लिए है यह खास प्लान

पटना. लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है. लोकसभा चुनाव 2024 बिहार में इस बार भी सात चरणों में होगी. 19 अप्रैल को पहले फेज वोटिंग होगी और चार जून को मतगणना होगी. वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव की तरह ही बिहार में इस बार भी सात चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे. वहीं भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा लोकसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद बिहार में तैयारियों को लेकर बिहार निर्वाचन आयुक्त एच आर श्रीनिवास ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि चैती छठ को देखते हुए बिहार में चुनाव के लिए अलग-अलग प्रक्रिया की गई है. बिहार में एक जून को ही आरा के अगिआव पर उप चुनाव होंगे.

बता दें, बिहार में कुल 7 करोड़ 67 लाख मतदाता हैं, जिसमें से 4 करोड़ 1 लाख पुरुष और 3 करोड़ 65 लाख महिला मतदाता शामिल हैं. वहीं बिहार में थर्ड जेंडर के भी मतदाता हैं. युवाओं को जोड़ने के लिए कॉलेजों और विवि में अभियान चलाए गए जिसके बाद उन्हें जोड़ने में सफल हुए है. बिहार के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि बिहार में बिहार में मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है. इसके लिए निर्वाचन क्षेत्र चिन्हित किये गये है.

लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजते ही बिहार निर्वाचन आयोग भी तैयार, युवा वोटरों के लिए है यह स्पेशल प्लान

वहीं बिहार में सात लाख से अधिक दिव्यांग मतदाता है. 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगो के लिए बैलेट पेपर के जरिए मतदान कराए जायेंगे. वहीं बिहार में कुल 77392 मतदान केंद्र हैं. बिहार में 29 वर्ष से कम उम्र के एक करोड़ से अधिक मतदाता हैं, जबकि 1500 से अधिक मतदाता वाले कुल 447 मतदान केंद्र हैं. बिहार के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि सभी मतदाता केंद्र पर एक महिला कर्मी जरूर होगी. वहीं उन्होंने कहा कि आचार संहिता को देखते हुए अगले 24 घंटे में सभी भवनों पर से पोस्टर हटाए जाएंगे.

Tags: Bihar News, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *