देहरादून. देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज दोपहर होने वाला है. इलेक्शन कमीशन दोपहर तीन बजे चुनावी तारीखों का ऐलान करेगा. इस दौरान उत्तराखंड में भी राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे. बता दें कि चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए शनिवार को दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी.
देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का आज यानी शनिवार को ऐलान हो जाएगा. मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म होने वाला है. उससे पहले नई लोकसभा का गठन किया जाना है. गौरतलब है कि पिछली बार साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इलेक्शन कमीशन ने 10 मार्च 2019 को चुनावी तारीखों की घोषणा की थी. चुनाव आयोग ने 7 चरणों में चुनाव कराए जाने की घोषणा की थी. जो कि 11 अप्रैल से 19 मई तक चले थे. इसके बाद चुनाव के नतीजे 23 मई को आए थे.
साल 2019 में हुई लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च 2019 को की गई थी. तब उत्तराखंड में पहले चरण में ही 11 अप्रैल को मतदान हो गया था. उस दौरान 57.09 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला था. तब नैनीताल संसदीय क्षेत्र में 66.39 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. जबकि पौड़ी में 48.78 प्रतिशत ही मतदान हुआ था. उत्तराखंड में पांच लोक सभा सीटें है.
ये हैं ऋषिकेश के सबसे अच्छे 6 आश्रम, योग और ध्यान के लिए शानदार जगह, नोट करें पता
बीजेपी घोषित कर चुकी उम्मीदवार
भाजपा उत्तराखंड की पांचों सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. इस लिस्ट के मुताबिक टिहरी गढ़वाल सीट से माला राज्यलक्ष्मी शाह, नैनीताल सीट से अजय भट्ट और अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, पौड़ी गढ़वाल सीट पर सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी और हरिद्वार से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर दांव लगाया है. तो वहीं कांग्रेस ने भी तीन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इसमें टिहरी गढ़वाल सीट से जोत सिंह गुनसोला, पौड़ी सीट से गणेश गोदियाल और अल्मोड़ा सीट से प्रदीप टम्टा को दांव पर उतारा गया था.

उत्तराखंड में कितने मतदाता
उत्तराखंड में कुल 83,37066 मतदाता हैं, इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 4361360 है, जबकि महिला मतदाता 3975134 हैं. इसके अलावा 286 मतदाता ट्रांसजेंडर हैं. उत्तराखंड में चुनावी तारीखों के ऐलान से पहले सियासी उथल-पुथल मची हुई है. राजनीति हलकों में दल-बदल की सियासत जारी है.
.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Dehradun news, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 12:29 IST