लोअर पीसीएस और अपर पीसीएस में क्या है अंतर, किससे बनते हैं SDM ?

Upper PCS Vs Lower PCS : पीसीएस परीक्षा का जिक्र होता है तो अक्सर ही दो टर्म सुनने को मिलते हैं. अपर पीसीएस और लोअर पीसीएस. अपर पीसीएस को हिंदी में संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा और लोअर पीसीएस को अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा कहते हैं. क्या आपको पता है कि इन दोनों पीसीएस में क्या अंतर है ? दोनों के बीच अंतर काफी लोग नहीं जानते होंगे. आज हम आपको अपर पीसीएस और लोवर पीसीएस के बीच अंतर के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं.

सभी राज्यों में अपर पीसीएस यानी संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा का आयोजन राज्य लोक सेवा आयोग करता है. जैसे कि उत्तर प्रदेश में लोक सेवा आयोग या मध्य प्रदेश में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग. इसके एसडीएम और डिप्टी एसपी जैसे पदों पर भर्तियां होती हैं. जबकि लोअर पीसीएस यानी अवर अधीनस्थ परीक्षा का आयोजन राज्य का अधीनस्थ सेवा चयन आयोग करता है. हालांकि उत्तर प्रदेश में लोवर पीसीएस के पदों पर भर्ती की जिम्मेदारी लंबे समय तक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पास ही रही है. उत्तर प्रदेश में पहली बार साल 2018 में यूपीपीएससी की बजाए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लोवर पीसीएस का नोटिफिकेशन जारी किया था.

लोअर पीसीएस से किन पदों पर होती है भर्ती ?

उत्तर प्रदेश में लोअर पीसीएस के जरिए इन पदों पर भर्ती होती है-

सहायक परिशोधन अधिकारी
अपर जिला सूचना अधिकारी
मार्केटिंग इंस्पेक्टर
सप्लाई इंस्पेक्टर
सहायक उद्यान निरीक्षक
एग्जीक्यूटिव ऑफिसर
राजस्व अधिकारी

अपर पीसीएस से इन पदों पर होती है भर्ती

डिप्टी कलेक्टर
ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर
ट्रेजरी ऑफिसर/अकाउंट्स ऑफिसर (ट्रेजरी)
डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस
असिस्टेंट कमिश्नर कॉमर्शियल टैक्स)
असिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (ARTO)
जिला कमांडेंट होमगार्ड्स
गन्ना इंस्पेक्टर और सहायक गन्ना आयुक्त
एक्साइज इंस्पेक्टर
चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर
जिला पंचायती राज अधिकारी
जिला समाज कल्याण अधिकारी आदि

चयन प्रक्रिया

अपर पीसीएस यानी संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा और लोअर पीसीएस दोनों ही यूपीएससी की तरह तीन स्टेज की होती है. प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू. तीनों परीक्षा पास करने के बाद फाइनल सेलेक्शन होता है. प्रारंभिक परीक्षा क्वॉलिफाइंग होती है.

योग्यता

अपर पीसीएस और लोअर पीसीएस दोनों के लिए उम्र सीमा 21 से 40 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार छूट मिलती है. दोनों ही भर्ती परीक्षाओं के लिए ग्रेजुएट होना चाहिए. पद के अनुसार अरितिक्त योग्यताएं भी मांगी जाती है. इसके लिए नोटिफिकेशन देखना चाहिए.

लोअर पीसीएस अधिकारियों की सैलरी

सहायक परिशोधन अधिकारी-9300-34800
अपर जिला सूचना अधिकारी-5200-20200
मार्केटिंग इंस्पेक्टर-34800
सप्लाई इंस्पेक्टर-34800
सहायक उद्यान निरीक्षक-5200-20200
एग्जीक्यूटिव ऑफिसर-5200-20200
राजस्व निरीक्षक-5200-20200

अपर पीसीएस अधिकारियों की सैलरी

पीसीएस (संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा)- जूनियर स्केल पे बैंड 9300-34800, सीनियर टाइम स्केल पे बैंड-15600-39100, ग्रेड पे 4600-5400, न्यूनतम बेसिक सैलरी 56000 रुपये और अधिकतम सैलरी 1,32,000 रुपये प्रति माह.

ये भी पढ़ें 

बिना UPSC क्रैक किए भी कई लोग कैसे बन जाते हैं IAS, जानिए क्‍या है फॉर्मूला
NDA 2024 Eligibility: सेना में नौकरी पाने की क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, कौन भर सकता है फॉर्म? जानें क्या होती है आयुसीमा

Tags: Career Guidance, Govt Jobs, SDM, UPPSC, Upsssc recruitment

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *