नई दिल्ली:
पंजाबी सिंगर-एक्टर गिप्पी ग्रेवाल ने वीकएंड में अपने कनाडा स्थित घर पर हुए हमले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. News18 के साथ एक इंटरव्यू में गिप्पी ने बताया कि कैसे उनके वैंकूवर वाले घर के बाहर गोलीबारी होने और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जिम्मेदारी के बाद उनकी ‘सलमान खान के साथ कोई दोस्ती नहीं’ है.
यह भी पढ़ें
‘सलमान खान से मेरी कोई दोस्ती नहीं’
गिप्पी ने पोर्टल को बताया कि वह सलमान खान से केवल दो बार मिले हैं जिनमें से एक इस साल की शुरुआत में उनकी फिल्म पंजाबी मौजां ही मौजां के ट्रेलर लॉन्च के दौरान. गिप्पी ने कहा, “प्रोड्यूसर्स जिन्होंने फिल्म (मौजां ही मौजां) का सपोर्ट किया था उन्होंने सलमान को ट्रेलर लॉन्च के लिए इन्वाइट किया था. वहां मेरी उनसे मुलाकात हुई. इससे पहले मेरी उनसे मुलाकात बिग बॉस के सेट पर हुई थी. मेरी सलमान खान से कोई दोस्ती नहीं है और इसका गुस्सा मुझ पर निकाला जा रहा है. मेरे लिए यह अभी भी चौंकाने वाला है और मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि मेरे साथ क्या हुआ.”
‘मैं हैरान था’
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने गिप्पी ग्रेवाल और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की. सलमान खान ने अभी तक इस घटना पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. अपने घर पर हुई गोलीबारी पर बोलते हुए गिप्पी ने कहा, “यह रविवार 26 नवंबर सुबह करीब 12:30 बजे से 1 बजे के बीच हुआ. मेरा घर वेस्ट वैंकूवर में है. हम समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या हुआ है और क्यों हुआ… जब यह घटना घटी तो मैं हैरान रह गया क्योंकि मैंने पहले कभी किसी कंट्रोवर्सी का सामना नहीं किया था. मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है इसलिए मैं सोच भी नहीं पाया कि हमले के पीछे कौन हो सकता है.”
लॉरेंस बिश्नोई ने गिप्पी ग्रेवाल से क्या कहा?
रविवार को लॉरेंस बिश्नोई ने गिप्पी के नाम फेसबुक पर एक मैसेज लिखा, “आप सलमान खान को भाई मानते हैं लेकिन अब आपके ‘भाई’ के आने और आपको बचाने का समय आ गया है. ये मैसेज सलमान खान के लिए भी है – इस सोच में मत रहना कि दाऊद तुम्हें बचाएगा. तुम्हें कोई नहीं बचा सकता. सिद्धू मूसेवाला की मौत पर आपके रिएक्शन पर किसी का ध्यान नहीं गया. हम सभी जानते हैं कि वह किस तरह का बंदा था और उसके आपराधिक रिश्ते कैसे थे… अब आप हमारे रडार पर आ गए हैं. इसे एक ट्रेलर समझें. पूरी फिल्म जल्द ही रिलीज होगी. आप जिस देश में चाहें भाग जाएं लेकिन याद रखें मौत के लिए वीजा की जरूरत नहीं होती. यह बिन बुलाए आती है.”
सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई
मार्च 2023 में सलमान खान के पर्सनल असिस्टेंट को धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने उनके घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी थी और सलमान खान को कथित तौर पर धमकी देने के आरोप में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, उनके सहयोगी गोल्डी बरार और एक और के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था.