लैपटॉप से संबंधित ये गलती कहीं आप भी तो नहीं करते…. ऐसा करना पड़ सकता है भारी

लैपटॉप आजकल हर व्यक्ति के लिए जरूरी हो गया है। स्कूल कॉलेज या फिर ऑफिस हर व्यक्ति को किसी न किसी काम के लिए लैपटॉप की जरूरत अवश्य पड़ती है। चाहे गेम खेलने हो या पढ़ाई करनी हो या फिर इंटरनेट पर कुछ सर्च करना हो हर काम के लिए व्यक्ति लैपटॉप के आसरे रहता है। लैपटॉप भी एक बेहद उपयोगी गैजेट व्यक्ति के जीवन का बन चुका है।

जी लैपटॉप का इस्तेमाल सबसे अधिक हम अपने जीवन में करते हैं उसके उपयोग से जुड़ी एक गलती भी है जिसके बारे में लोगों अधिकतर नहीं जानते है। आधार पर लोग इस गलती को कर देते हैं जिससे उनके हजारों रुपए का नुकसान भी हो जाता है। गलती करने के बाद भी लैपटॉप के उपयोग से जुड़ी इस आदत से लोग अनजान है।

दरअसल अधिकतर लोग अपने लैपटॉप को शटडाउन किए बिना ही बंद कर देते हैं। लैपटॉप्स यूजर्स की एक यह बहुत बड़ी गलती है। हालांकि लैपटॉप को हमेशा शटडाउन करना चाहिए। इसी शट डाउन किए बिना कभी भी बंद नहीं करना चाहिए। लैपटॉप को जब भी बंद करें इसको हमेशा शटडाउन ही करना चाहिए। अगर लैपटॉप को शटडाउन नहीं कर रहे हैं तो इसी स्लीप मोड में डाल देना चाहिए। 

बता दें कि अगर यूजर्स लैपटॉप को शटडाउन की भी नहीं बंद कर देते हैं तो यह आदत उनके लिए एक बहुत बड़ी मुसीबत बन सकती है। जानकारों का कहना है कि जब लैपटॉप में डाटा अधिक हो जाता है तो लैपटॉप शटडाउन नहीं करने से इसकी स्पीड पर काफी नकारात्मक असर पड़ता है। लैपटॉप को शटडाउन ना करने से इसे रेग्युलर अपडेट नहीं मिलता है जिससे लैपटॉप काफी धीमी गति से पर्फॉर्म करने लगते है। 

बता दें कि अगर यूजर्स लैपटॉप को शटडाउन करके नहीं रखते हैं तो इससे लैपटॉप की स्पीड कुछ समय बाद अपने आप ही कम हो जाती है, जो काफी खराब है। ऐसे में लैपटॉप का ध्यान रखना बेहद जरुरी है। लैपटॉप इससे धमाके से भी बच सकता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *