लैपटॉप बनाने वाली कंपनी एसर की इलेक्ट्रिक स्कूटर अनवील: एसर एमयूवीआई125 4G में 80 km की रेंज का दावा, एक लाख रुपए होगी कीमत

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

लैपटॉप बनाने वाली कंपनी ताइवान की टेक कंपनी एसर ने भारत में MUVI 125 4G ई-स्कूटर अनवील की है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 80 km की रेंज देगी।

कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के अनवीलिंग इवेंट में आज बताया कि MUVI 125 4G की मैन्युफैक्चिरिंग इंडियन ईवी स्टार्टअप eBikeGo करेगी, जिसके पास एसर ईवी की लाइसेंस है।

स्कूटर को जल्द ही इंडियन मार्केट में 99,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत में उतारा जाएगा। कंपनी MUVI 125 4G की देश में बिक्री बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की FAME-2 सब्सिडी के नियमों का पालन करेगी।

एसर MUVI 125 4G: परफॉर्मेंस
MUVI 125 4G इलेक्ट्रिक स्कूटर में परफॉर्मेंस के लिए एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो रियर व्हील पर बेल्ट से कनेक्ट है। कंपनी का दावा है कि ई-स्कूटर 75 kmph की स्पीड पकड़ सकती है।

इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देने के लिए स्वैपेबल बैटरी दी गई है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 80 किलोमीटर की रेंज मिलेगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *