DU LSR Recruitment 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन (LSRC) ने नॉन टीचिंग पदों के लिए भर्ती निकाली है. इसके तहत सीनियर पर्सनल असिस्टेंट, सीनियर असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट कम टाइपिस्ट और लाइब्रेरी अटेंडेंट के पदों भरे जाएंगे. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए अप्लाई करने का मन बना रहे हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट lsr.edu.in के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन 29 मार्च 2024 तक या उससे पहले कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 9 पदों पर बहाली की जाएगी. अगर आपका भी मन लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन में काम करने का है, तो आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
लेडी श्रीराम कॉलेज में नौकरी पाने की योग्यता
सीनियर पर्सनल असिस्टेंट: उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही 03 वर्ष का संबंधित काम करने का अनुभव होना चाहिए.
सीनियर असिस्टेंट: किसी भी विषय में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होने के साथ कंप्यूटर का वर्किंग नॉलेज होना चाहिए.
जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (10+2) या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी में या 30 शब्द प्रति मिनट हिंदी में होनी चाहिए.
लाइब्रेरी अटेंडेंट: उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं/मैट्रिकुलेशन पास या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. साथ ही लाइब्रेरी साइंस/लाइब्रेरी एवं इंफॉर्मेशन साइंस में सर्टिफिकेट होना चाहिए.
इन आयु सीमा वाले कर सकते हैं आवेदन
सीनियर पर्सनल असिस्टेंट: 35 वर्ष
सीनियर असिस्टेंट: 30 वर्ष
जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट: 27 वर्ष
लाइब्रेरी अटेंडेंट: 30 वर्ष
ऐसे पाएं यहां नौकरी
लिखित परीक्षा
स्किल टेस्ट
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
DU LSR Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
DU LSR Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक
लेडी श्रीराम कॉलेज में आवेदन करने के लिए देना होगा शुल्क
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 1000 रुपये
एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 800 रुपये
महिलाएं, PwBD उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- शून्य
.
Tags: Central Govt Jobs, Delhi University, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 07:58 IST