
Gautam Gambhir on Indian Team: गंभीर का माथा ठनका
World Cup Final Gautam Gambhir on Indian Team: वर्ल्ड कप फाइनल (World Cup Final) में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Final) ने 6 विकेट से हरा दिया. भारत की हार के बाद गौतम गंभीर ने कुछ ऐसी बातें की है जिसने सुर्खियां बटोर ली है. दरअसल, गंभीर ने उन लोगों को फटकार लगाई है जिन्होंने भारत के हार पर यह कहना शुरू कर दिया है कि वर्ल्ड कप का खिताब ‘बेस्ट टीम’ ने नहीं जीता है. इस कमेंट पर गंभीर (Gautam Gambhir reaction viral)का माथा ठनक गया है. स्पोर्ट्सक्रीड़ा के साथ बात करते हुए गंभीर ने उन सभी लोगों को फटकार लगाई है. गंभीर का मानना है कि जो भी टीम वर्ल्ड कप का खिताब जीतती है वह बेस्ट टीम ही होती है.
यह भी पढ़ें
गंभीर ने कहा, “मैं यह मानने को तैयार नहीं हूं कि बेस्ट टीम ने विश्व कप का खिताब नहीं जीता है. भले ही भारत लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल हारा हो, आप ऑस्ट्रेलिया को देखिए उसने भी लगातार 8 मैच जीते और फाइनल का सफल तय किया. मैं जो कह रहा हूं मुझे यकीनन लगता है कि कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आएगा. आप अपने आप से ईमानदार रहिए..वर्ल्ड कप का खिताब उसी टीम ने जीता है जो यकीनन बेस्ट टीम थी. “
यह भी पढ़ें: IND vs AUS T20 Series: सूर्यकुमार यादव होंगे टीम इंडिया के कप्तान, रिंकू सिंह, ऋतुराज समेत खिलाड़ियों को भी मिली जगह
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे कहा, “यकीनन भारत ने 10 मैच जीते और वह विश्व कप फाइनल जीतने का दावेदार था. लेकिन आप ऑस्ट्रेलिया की बात कैसे नहीं कर सकते हैं. उसने भी लगातार 10 मैच जीते हैं. पहले दो मैच हारने के बाद हमने ऑस्ट्रेलियाई टीम को चूका हुआ मान लिया था लेकिन इस टीम ने दिखाया है कि बेस्ट टीम क्या काम कर सकती है. भारत ने 10 मैच बेहतरीन खेले लेकिन फाइनल में आपको मानना पड़ेगा कि टीम का हाल बेहद ही बुरा था, हमने खराब क्रिकेट खेली थी. असलियत यह है कि सेमीफाइनल और फाइनल नॉकआउट मैच है, आपने टूर्नामेंट में कितना बेहतरीन खेला, इसका यहां कोई महत्व नहीं है. हकीकत यह है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप लीग चरण में पहले स्थान पर रहे या चौथे स्थान पर . 4 टीमें जो नॉकआउट में पहुंची है वह सभी बेस्ट टीम थी”.
बता दें कि फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी. भारतीय टीम केवल 240 रन ही बना सकी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया औऱ 6 विकेट से मैच जीत लिया. फाइनल में ट्रेविस हेड ने 137 रन बनाकर भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था.