लूट लो भाई लूट लो…यहां मिल रहा सबसे सस्ता स्वेटर, 150 में लेडीज वियर शुरू

अभय विशाल, छपरा. ठंड के दस्तक देते ही अब बाजार में गर्म कपड़ों की दुकान सज चुकी है. छपरा में भी गर्म कपड़ों की कई दुकान सजकर तैयार है. शहर में तो एक से बढ़कर एक गर्म कपड़ों का स्टॉल लगा हुआ है, लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ शहर में ही गर्म कपड़े मिल रहे हैं. ग्रामीण इलाकों के मार्केट में भी गर्म कपड़ों की दुकान लग गई है. ऐसा ही एक मार्केट है जनता बाजार का अंगनू मार्केट. यहां सभी प्रकार के गर्म कपड़े उपलब्ध हैं, वह भी सस्ते दामों पर. यही कारण है कि जनता बाजार के अंगनू मार्केट में खरीदारों की भीड़ लगती है.

मात्र 150 रुपए में मिल रहा लेडीज स्वेटर
लुधियाना ऊलेन के दुकानदार नीतीश ने बताया कि उनके यहां गर्म कपड़ों का सेल लगा हुआ है. यहां लेडीज और जेंट्स के लिए एक से बढ़कर डिजाइन के स्वेटर बिक रहे हैं. दुकानदार ने बताया कि यहां लेडीज स्वेटर का स्टार्टिंग रेंज मात्र 150 रुपए है. उन्होंने बताया कि एक से बढ़कर एक डिजाइन में उनके यहां लेडीज स्वेटर उपलब्ध है. ग्राहक जैसा स्वेटर चाहें, वैसा खरीद सकते हैं. क्वालिटी के अनुसार रेट भी तय किया गया है.

जेंट्स स्वेटर भी कम दामों पर उपलब्ध
दुकानदार नीतीश ने आगे बताया कि सिर्फ लेडीज ही नहीं, बल्कि जेंट्स स्वेटर भी उनके यहां उपलब्ध है. हालांकि, जेंट्स स्वेटर का स्टार्टिंग रेंज 200 रुपया है. लुधियाना ऊलेन सेल में आपको कई रेंज के स्वेटर मिल जाएंगे.

OMG! इस तालाब से निकला 500 टन कचरा, मुंबई से आई मशीन भी हुई बेदम, देखें Video 

दुकानदार नीतीश ने यह भी बताया कि कम दाम से लेकर ज्यादा दाम तक के स्वेटर यहां मिल जाएंगे. उन्होंने बताया कि ग्राहकों की भीड़ के कारण प्रतिदिन लगभग 50 स्वेटर बिक जाता है. वे खुदरा के साथ-साथ थोक में भी स्वेटर बेचते हैं.

Tags: Bihar News, Chhapra News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *