लीप के बाद शुरु होगी अनुज कपाड़िया की लव स्टोरी! इन एक्ट्रेसेस में से एक लेंगी अनुपमा की जगह

लीप के बाद शुरु होगी अनुज कपाड़िया की लव स्टोरी! इन एक्ट्रेसेस में से एक लेंगी अनुपमा की जगह

Anupama Update: अनुपमा में इन एक्ट्रेसेस में से एक की होगी एंट्री

नई दिल्ली:

Anupama Update In Hindi: रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना, सुधांशू पांडे और मदालसा शर्मा स्टारर अनुपमा सीरियल में पांच साल का लीप आ गया है, जिसमें कहानी ने नया मोड़ लिया है. अपने कुकिंग चैनल से जहां अनुपमा अमेरिका पहुंच गई है तो वहीं पुराना वनराज एक बार फिर लौट आया है. जबकि अनुज कपाड़िया अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गया है, जिसकी झलक लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिली. लेकिन अब एक और ट्विस्ट सीरियल में आने वाला है, जिसके चलते एक नई एक्ट्रेस शो में नजर आएगी. खास बात यह है कि वह अनुज का लव इंटरेस्ट बनती हुई दिखेगी. 

यह भी पढ़ें

टेलीचक्कर के मुताबिक, अनुपमा सीरियल में एक नई एंट्री होगी, जिसके लिए सुकीर्ति कांडपाल, सना मकबुल और आयशा सिंह को शो का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया गया है. खास बात यह है कि एक्ट्रेस अनुज की लवर की भूमिका निभाएगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा में कहानी कैसे आगे बढ़ेगी और #MaAn फैंस का इस पर कैसा रिएक्शन होगा. 

अपकमिंग ट्रैक की बात करें तो अनुपमा अमेरिका पहुंच गई हैं. वह रेस्तरां में आती है और उसे बंद पाती है. इस पर एक महिला बताती है कि रेस्तरां कानूनन बंद हो गया है. अनुपमा नोटिस देखती है और चौंक जाती है.

इसके अलावा आप देखेंगे कि अनुपमा अपनी जिंदगी को एक नई शुरुआत करते हुए अमेरिका में अपनी जिंदगी शुरु करेगी. जहां उसकी राहें एक बार फिर अनुज से टकराएगी. 

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *