लीप के बाद अनुपमा सीरियल को कहा इस अहम एक्ट्रेस ने अलविदा, बोलीं- मैं इस शो का हिस्सा…

लीप के बाद अनुपमा सीरियल को कहा इस अहम एक्ट्रेस ने अलविदा, बोलीं- मैं इस शो का हिस्सा...

Muskan Bamne Quits Anupama मुस्कान बामने ने छोड़ा अनुपमा सीरियल

नई दिल्ली:

Anupama Actress Muskan Bamne Quits Post Leap: अनुपमा सीरियल में हाल ही में पांच साल का लीप आया है, जिसके बाद अनुपमा, अनुज कपाड़िया और वनराज शाह अपनी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं. जबकि अनुपमा अमेरिका में अपनी जिंदगी की राहों में फंसती हुई दिख रही है. हालांकि अपकमिंग एपिसोड कैसा होगा. यह तो नहीं पता. लेकिन एक अहम एक्ट्रेस ने शो को अलविदा कहा दिया है. वहीं इसकी वजह सीरियल में आया लीप है. 

यह भी पढ़ें

दरअसल, टेलीचक्कर के मुताबिक, पाखी का किरदार निभाने वाली मुस्कान बामने ने सीरियल अनुपमा को अलविदा कह दिया है. पोस्ट के कैप्शन में कहा गया, मुस्कान बामने ने #anupamaa छोड़ दिया और कहा है कि लीप के बाद वह शो का हिस्सा नहीं बनना चाहतीं और मां की भूमिका नहीं निभाना चाहतीं. 

इसके अलावा एक्ट्रेस ने अनुपमा के सेट पर बिताई कुछ यादों को शेयर करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, यादों के झरोखों से… जैसे कि एक बीज जमीन की तह से जुड़कर जल वायु और प्रकाश के संरक्षण में रहकर अंकुरित होता है और धीरे धीरे एक दिन बहुउपयोगी विशाल वृक्ष बन जाता है, ठीक कुछ ऐसे ही मेरी भी स्थिति है, आज मैं जो भी हूं , आप सभी के सहयोग आशीर्वाद और प्यार के बदौलत ही इस अच्छे मुकाम पर हूं. अनुपमा सेट पर प्रथम दिन से लेकर आज तक आप सभी अग्रज स्टार कलाकारों के साथ स्वर्णिम यादें जुड़ी हुई है, हर पल हर समय बहुत कुछ आप सभी से सीखने को मिला है, दादा-दादी , मम्मी-पापा से लेकर… रील से रियल सा लगने वाला यह स्टार परिवार सतत मेरी आंखों के सामने चलायमान रहता है. आशा है आगे भी आप सभी का प्यार और आशीर्वाद बना रहेगा. आप सबकी पाखी. 

बता दें, अनुपमा सीरियल में लीप के बाद अभी सिर्फ रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना, मदालसा शर्मा और सुधांशू पांडे अहम रोल में नजर आ रहे हैं. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *