नई दिल्ली. लीजेंड्स लीग के नए सीजन का आगाज 18 नवंबर से होने जा रहा है. यानी वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के एक दिन पहले से टी20 टूर्नामेंट में देश और दुनियाभर के बड़े दिग्गज खेलते हुए दिखेंगे. इस बीच आयोजकों की ओर से खास प्लान बनाया गया है. इसके तहत खिलाड़ी वंदे भारत ट्रेन से 17 राज्यों में घूमेंगे और खेल को प्रमोट करेंगे. 8 नवंबर से खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ 15 दिन तक देश के विभिन्नों राज्याें में जाएंगे और फैंस से मुलाकात भी करेंगे. टी20 लीग के मौजूदा सीजन की बात करें, तो कुल 6 टीम लीग में उतर रही हैं. पहली भिड़ंत इरफान पठान की अगुआई वाली भीलवाड़ा किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया कैपिल्टस से होगी.
रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने कहा कि हम वंदे भारत के माध्यम से लीजेंड्स लीग क्रिकेट और दिग्गज खिलाड़ियों का स्वागत करते हैं और देश भर में खेलों को बढ़ावा देने की इस अविश्वसनीय यात्रा के लिए उत्सुक भी हैं. लीग के कमिश्नर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने कहा कि हमें भारतीय रेलवे के साथ साझेदारी करने और खेल को बढ़ावा देने में योगदान देने पर खुशी हो रही है. लीजेंड्स लीग हर दिन बड़ा होता जा रहा है. अधिक से अधिक खिलाड़ियों को इसमें मौका मिल रहा है. इस सीजन में लीजेंड्स धमाल मचाने वाले हैं.
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के चेयरमैन विवेक खुशालानी ने कहा कि हमें अपने देश में खेल की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए वंदे भारत के साथ साझेदारी करने का सौभाग्य मिला है. एलएलसी ट्रॉफी के साथ देश भर में क्रिकेट के दिग्गजों की यात्रा करना सम्मान की बात है. लीग के सीईओ रमन रहेजा ने कहा कि जैसा कि हम भारतीय रेलवे के मिलकर खेल को बढ़ावा देने को लेकर अनूठी पहल कर रहे हैं. क्रिस गेल, एस श्रीसंत और शेन वॉटसन जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी इसमें शामिल होंगे.
गौतम गंभीर, सुरेश रैना, इरफान पठान, केविन पीटरसन, पार्थिव पटेल, प्रवीण कुमार, झूलन गोस्वामी जैसे दिग्गज क्रिकेटर भी विभिन्न राज्यों में ट्रेवल करेंगे. लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन 18 नवंबर से 9 दिसंबर तक खेला जाएगा. टूर्नामेंट के मुकाबले 5 वेन्यू रांची, देहरादून, जम्मू, विजाग और सूरत में होंगे. टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें इंडिया कैपिटल्स, मनिपाल टाइगर्स, गुजरात जायंट्स, अर्बनराइजर्स हैदराबाद, साउदर्न सुपर स्टार्स और भीलवाड़ा किंग्स उतर रहे हैं.
.
Tags: Legends League Cricket
FIRST PUBLISHED : November 7, 2023, 21:37 IST