हाइलाइट्स
फ्री स्टाइल लिब्रे एक तरह की स्टिकर है. इस स्टीकर को हाथ में लगाना होता है.
फ्री स्टाइल लिब्रे हमेशा शुगर का लेवल एप के माध्यम से बताता रहेगा.
Blood Sugar Test in Mobile Phone Without Pricking: भारत डायबिटीज मरीजों के मामले में दुनिया का डायबेटिक कैपिटल (Diabetic Capital of World) बन गया है. यहां 8 करोड़ से ज्यादा लोगों को डायबिटीज है. इससे भी ज्यादा चिंता की बात यह है कि इनमें से अधिकांश लोग ऐसे हैं जिन्हें शुगर की बीमारी तो है लेकिन उन्हें पता ही नहीं कि उन्हें डायबिटीज है. इसका कारण है कि वे टेस्ट ही नहीं कराते. डायबिटीज कंफर्म करने के लिए ब्लड सैंपल लिया जाता है जिसमें कई तरीके से शुगर की जांच की जाती है. इसके लिए सूई से ब्लड निकाला जाता है जिसमें दर्द होना स्वभाविक है. लेकिन अब इस दर्द से छुटकारा मिल गया है.
दरअसल, एबॉट इंडिया ने एक कमाल का सिस्टम लॉन्च किया है. इस सिस्टम की मदद से मरीज को न तो सूई चुभाने की जरूरत है और न ही लैब में जाकर रिपोर्ट लेने की. इसका रिजल्ट रियल टाइम में आपके मोबाइल पर आता रहेगा और इसे आप जब चाहे तब मॉनिटर कर सकते हैं. इतना ही नहीं यदि मरीज का कोई अपना कहीं से भी शुगर की रीडिंग को देखना चाहे तो वह भी मोबाइल एप के जरिए कहीं से भी कभी भी देख सकता है. इसमें हाथ में एक सेंसरनुमा चिप की तरह लगाना होता है.
रियल टाइम में शुगर लेवल की जानकारी
एबॉट इंडिया ने इस सिस्टम का नाम फ्री स्टाइल लीब्रे (free style Libre) सेंसर दिया है. फ्री स्टाइल लिब्रे एक तरह की स्टिकर है. इस स्टीकर को हाथ में लगाना होता है. इस सेंसर को मोबाइल फोन के ऐप से जोड़ दिया जाता है. अब शरीर में शुगर का लेवल जैसे-जैसे घटता-बढ़ता जाता है, मोबाइल पर इसका रीडिंग रियल टाइम में आता रहता है. इसे मरीज कभी भी कहीं भी देख सकता है. इतना ही नहीं मोबाइल एप के जरिए मरीज का शुभचिंतक भी इस रीडिंग को देख सकते हैं. इससे शुगर को मैनेज करना बहुत आसान हो जाएगा. मरीज अपने डॉक्टर को रियल टाइम शुगर की जानकारी दे सकते हैं. इतना ही नहीं मोबाइल एप पर पिछले 8 घंटे में कब-कब शुगर का कितना लेवल उपर-नीचे हुआ है, इसकी भी जानकारी मिल जाएगी. साथ ही रियल टाइम खाने का पैटर्न, दवाई और एक्सरसाइज की बारे में भी जानकारी होगी. यह क्लाउड बेस्ड डायबेट्स मैनेजमेंट सिस्टम होगा.
डायबिटीज मैनेज करने में आएगा क्रांतिकारी बदलाव
एबॉट डायबेट्स केयर, दक्षिण एशिया के जनरल मैनेजर कल्याण सत्तारु ने बताया कि जो लोग डायबेटिक हैं, उनके उपर शुगर जांच से लेकर दवा और डाइट संबंधी कई तरह के काम होते हैं. फ्रीस्टाइल लिब्रे लिंक एप उनके काम को बेहद आसान कर देगा. उन्होंने बताया कि फ्री स्टाइल लिब्रे सेंसर का इस्तेमाल का पहले से लगभग दुनिया भर में 50 लाख लोग कर रहे हैं. लेकिन अब फ्री स्टाइल लिब्रे को इंटीग्रेटेड कर दिया गया है और इसे मोबाइल एप से जोड़ दिया गया है जिससे यह और भी ज्यादा आसान हो गया है. इससे मरीजों को रोजाना का काम आसान हो जाएगा.
डायबेटोलॉजिस्ट डॉ. मनोज चावला ने बताया कि रियल टाइम में मोबाइल फोन पर शुगर की रिपोर्ट आ जाना डायबिटीज मैनेजमेंट को बहुत ही सहज बना देगा. सबसे ज्यादा फायदा मरीज के अपनों को होगा जिन्हें हमेशा यह चिंता रहती है कि कुछ गड़बड़ डाइट के कारण मरीज का शुगर लेवल बढ़ तो नहीं गया. बच्चों का केयर करने के लिए यह बेहद उपयोगी साबित होगा. उन्होंने बताया कि नई टेक्नोलॉजी निश्चित रूप से डायबिटीज मैनेज के मामले में तत्काल निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करेगा.
.
Tags: Health, Health tips, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : December 3, 2023, 17:28 IST