लीक होने का खतरा या कोई और वजह,एग्जाम से पहले थाने में क्यों जमा रहते हैं पेपर

मोहन ढाकले/ बुरहानपुर. मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा दसवीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा 5 फरवरी से शुरू होनी हैं. इसे लेकर परीक्षा सामग्री पुलिस थानों और चौकियों में क्यों जमा रहती है. इसे लेकर आज हम आपको पूरी जानकारी बताने जा रहे हैं. अक्सर पेपर लीक होने की समस्या सामने आती है. इस प्रकार की कोई घटना ना हो, इसलिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा परीक्षा आयोजित करने के लिए दी जाने वाली सामग्री को पुलिस अभिरक्षा में रख दिया जाता है, ताकि परीक्षा की गोपनीयता भंग ना हो.

जब लोकल 18 की टीम ने परीक्षा प्रभारी अधिकारी संजय गुप्ता से बात की तो उन्होंने बताया कि बुरहानपुर जिले में 7 थाने और दो चौकियों पर प्रश्न पत्र जमा रहेंगे. प्रश्न पत्रों की गोपनीयता भंग ना हो इसके लिए पुलिस अभिरक्षा में इनको थाने तक पहुंचाया जाता है.  ये प्रश्न पत्र कलेक्टर की ओर से बनाई गई समिति में कलेक्टर प्रतिनिधि पुलिस जवान और केंद्र प्रभारियों के साइन से ही थाने में जमा होते हैं और परीक्षा वाले दिन उन्हीं के साइन से निकाले जाते हैं. इस बार एक नवाचार हुआ है. अब पेपर निकलते समय भी माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बनाए गए ऐप पर केंद्र अध्यक्ष द्वारा सेल्फी अपलोड करना है और परीक्षा केंद्र में पहुंचे प्रश्न पत्रों के साथ सेल्फी दोबारा अपलोड करनी होगी.

39 केंद्रों पर होगी परीक्षा
बुरहानपुर जिले में 39 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी. 12 हज़ार 590 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. इस बार गोपनीयता को लेकर भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. मध्य प्रदेश के दमोह में कक्षा दसवीं का पेपर 2023 में लीक हो गया था,  जिसको लेकर तत्कालीन कलेक्टर ने 7 लोगों को निलंबित कर दिया था. इसके बाद से गोपनीयता को लेकर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है.

Tags: 12 Board Exam, Latest hindi news, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *