अंकित कुमार सिंह/सीवान. बिहार के सीवान रेलवे जंक्शन से लंबी दूरी की कई एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन होता है. इन्हीं ट्रेनों को पकड़कर यात्री अपने गंतव्य तक जाते हैं. ऐसी लगभग 20 जोड़ी ट्रेनें हैं. हालांकि उनमें से कुछ ऐसी ट्रेनें हैं, जिनके रद्द रहने से यात्रियों को काफी परेशानी हो जाती है. खासकर सीतामढ़ी से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस के रद्द होने से काफी प्रभाव पड़ता है, जो इस समय लगभग ढाई माह से रद्द चल रही है.
तीन माह के लिए रद्द है लिच्छवी एक्सप्रेस
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल अंतर्गत आने वाले बिहार के सीवान रेलवे जंक्शन से होकर लिच्छवी एक्सप्रेस गुजरती है. यह ट्रेन बिहार के सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से आनंद विहार को नियमित रूप से जाती है. हालांकि कोहरे की वजह से दिसंबर से तीन महीने के लिए यह ट्रेन रद्द है. सीवान में इसके ठहराव का समय 9:30 बजे सुबह में है. दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा जाने के लिए सबसे अधिक यात्री इसी ट्रेन से सफर करते हैं. यह ट्रेन रेलवे को अच्छा-खासा रिवेन्यू भी देती है. हालांकि, अभी इस ट्रेन के लगातार रद्द रहने से यात्रियों की परेशानी बढ़ी हुई है.
1 और 3 मार्च से चलेगी ट्रेन
कोहरे के कारण दिसंबर 2023 से गाड़ी संख्या-14005 और गाड़ी संख्या-14006 लिच्छवी एक्सप्रेस मेल ट्रेन रद्द है. इसमें आनंद विहार टर्मिनल से सीतामढ़ी जक्शन को जाने वाली गाड़ी संख्या- 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस 29 फरवरी तक रद्द है. यह ट्रेन 1 मार्च से दोबारा चलने लगेगी. जबकि, सीतामढ़ी जक्शन से आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली गाड़ी संख्या-14005 लिच्छवी एक्सप्रेस 2 मार्च तक रद्द है. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से 3 मार्च को चलाई जाएगी. यात्री भी ट्रेन के शुरू होने को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
.
Tags: Bihar News, Local18, Siwan news
FIRST PUBLISHED : February 14, 2024, 13:00 IST