लालू यादव का बड़ा दावा- सभी पांच राज्यों में इंडिया अलायंस की होगी जीत, नीतीश कुमार को किया डीफेंड

हाइलाइट्स

राजद अध्यक्ष लालू यादव ने पांचों राज्यों में इंडिया अलायंस की जीत का दावा किया.
लालू यादव ने कहा-सभी राज्यों से अच्छी रिपोर्ट आ रही है और इंडिया गठबंधन जीतेगा.
महिलाओं के अपमान वाले बयान पर लालू यादव ने नीतीश कुमार का बचाव किया.

नई दिल्ली/पटना. राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू यादव ने एक बार फिर दावा किया है कि इंडिया अलायंस की स्थिति मजबूत है और हर जगह (पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव) से अच्छी रिपोर्ट है. लालू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारका भी बचाव किया है जिसमें उनपर महिलाओं के बारे में अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है. लालू यादव ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार का कोई मुकाबला नहीं है.

पांच राज्यों (राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना ) में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बड़ा दावा किया है. राजद सुप्रीमो ने कहा कि पांचों राज्यों में हम (इंडिया गठबंधन) जीत रहे हैं. यहां 3 दिसंबर को पांच राज्यों में हुए चुनावों के नतीजे आएंगे.

लालू यादव का बड़ा दावा- सभी पांच राज्यों में इंडिया अलायंस की होगी जीत, नीतीश कुमार को किया डीफेंड

इसके आलावा लालू यादव ने सीएम नीतीश कुमार का बचाव किया है. उन्होंने बिहार विधान मंडल में महिलाओं को लेकर सीएम नीतीश के दिए गए बयान के विरोध और उनकी मानसिक हालत पर उठ रहे सवाल को लेकर कहा कि, नीतीश जी के बारे में जी भी लोग बोल रहे हैं, बेकार बोल रहे हैं. नीतीश कुमार का कोई मुकाबला है. अब हर जगह से मोदी जी का खेल खत्म हो गया है.

बता दें कि लालू यादव फिलहाल दिल्ली में मौजूद हैं और आज उनके खिलाफ चल रहे लैंड फॉर जॉब मामले में सुनवाई होनी थी. लेकिन, इस मामले की सुनवाई अब दिसंबर महीने के तीसरे सप्ताह में होगी. इसी दौरान जब लालू यादव से पत्रकारों ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल किया तो उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि सभी जगहों से अच्छी रिपोर्ट आ रही है, सब जगह जीतेंगे हम लोग.

Tags: 2024 Loksabha Election, 5 State Assembly Elections in 2023, CM Nitish Kumar, Lalu Yadav News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *