हाइलाइट्स
पीएम मोदी के तीखे तंज पर आया लाल यादव का यह जवाब.
जन विश्वास रैली में पीएम मोदी के परिवार पर दिया था बयान.
पीएम नरेंद्र मोदी ने लालू यादव के बयान पर किया था पलटवार.
पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परिवार नहीं होने का तंज करने वाले राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव नरेंद्र मोदी के हिन्दू होने से जुड़े अपने बयान पर अभी भी कायम दिख रहे हैं. लालू प्रसाद यादव ने मोदी के हिंदू होने से जुड़े अपने बयान पर हो रही चर्चा को लेकर कहा कि सब ने अपने को घोषित कर दिया है कि हम नरेंद्र मोदी के परिवार से हैं. सब उनके परिवार बन जाएं, लेकिन दूसरी बात जो हम यह बोले हैं कि मरने के बाद मूंछ और बाल छिलवाया जाता है, नाखून तक कटवाया जाता है तो हम तब मानेंगे कि सभी लोग मोदी परिवार हैं जब सब बाल छिलवा ले. लेकिन, बचाव में केवल फालतू बात बोल रहे हैं.
बुधवार की शाम पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर मीडिया से बातचीत के क्रम में लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर से निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ठीक है कि उनका 140 करोड़ परिवार है, लेकिन जब उनकी माता जी का देहावसान हो गया तो उसके बाद 13 दोनों पर जो श्राद्ध का जो रस्म होता है, वह सब करें. उन्होंने कहा कि चार दिन में दूसरी रैली है और वह लक्ष्य कर रहे हैं. लेकिन हमने कोई गलत बात नहीं बोली है. बिहार और देश की जनता सारी चीजों को देख रही है. हिंदू रहते तो वे लोग बाल छिलवाते न, बाल कहां छिलवाया उनके भाई लोग बोल छिलवाये, ये कहां छिलवाये. हमने फेक हिंदू कहा तो कोई गलत नहीं कहा.
इधर, 5 दिन में दूसरी बार बिहार दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू प्रसाद के परिवार का नाम लिए बगैर राष्ट्रीय जनता दल पर जमकर हमला साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में जंगल राज लाने वाला परिवार यहां के युवाओं का सबसे बड़ा गुनहगार है. प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में परिवारवादियों ने एक-एक नौकरी के बदले जमीनों पर कब्जा जमा लिया. लाखों नौजवानों का भाग्य छीन लिया. युवाओं का लगातार पलायन होता रहा और एक ही परिवार लगातार फलता फूलता रहा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि आज कर्पूरी, लोहिया जेपी और अंबेडकर होते तो मुझ पर परिवार नहीं होने का आरोप लगाने वाले उनसे भी यही सवाल पूछते, क्योंकि उन सभी ने अपने परिवार की जगह देश की चिंता की थी. कुल मिलाकर बेतिया की जनसभा में प्रधानमंत्री ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर फोकस करते हुए लालू परिवार को कटघरे में खड़ा किया.
.
Tags: Bihar News, Bihar politics, Lalu Yadav News, Patna News Update, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 07:40 IST