लालू बोले-राजनीति में दरवाजा बंद नहीं होता,नीतीश ने कहा-आराम से काम कर रहे हैं

पटना. आरजेडी के राष्ट्रीय लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि राजनीति में दरवाजा बंद नहीं होता है. गठबंधन में आते हैं तो देखेंगे. लालू यादव के इस बयान ने एक बार फिर से बिहार की राजनीति गर्मा दी थी. लेकिन अब लालू के इस बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जवाब भी सामने आ गया है. नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि -लालू के बयान का कोई मतलब नहीं है. हम लोग इधर आ गए हैं और आराम से काम कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि कौन क्या बोलता है बताइए. हम लोग एक साथ हो गए. ऐसे भी कोई मिलता है. सत्ता पक्ष में आप विपक्ष में. मेरी आदत है नमन करने की. आदमी करता रहता है वह लोग अपना काम करें. कोई मतलब नहीं है कि हम उनके  साथ जाए. उन लोग के साथ थे लेकिन सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा था. अब हम साथ आ गए है और सब ठीक चल रहा है.

कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि कार्यक्रम में पहुंचे थे नीतीश

दरअसल नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर के पुण्यतिथि के अवसर पर पटना में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्पूरी जी का जिस दिन निधन हुआ था हम MLA थे. कर्पूरीजी के लिए मैंने काफी कुछ कराया. कर्पूरी जी ने पिछड़ा, अति पिछड़ा के लिए किया और मैं भी कर रहा हूं हमारे कामों को दूसरे राज्य भी अडॉप्ट करने का प्रयास कर रहे हैं. शराबबंदी हम लागू किए हैं हमारे खिलाफ बहुत लोग रहते हैं.

‘गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ होगी जांच’

वही इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार हटने के बाद कई लोग हट रहे है. इस सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि हमने गठबंधन का दूसरा नाम दिया था. लेकिन उन लोगों ने यह नाम दिया लेकिन अब जैसे चल रहा है आप देख रहे हैं. हम बिहार के लिए जो काम करते हैं वह करते रहेंगे. वहीं नीतीश कुमार ने पांच विभागों की जांच के मुद्दे पर कहा कि महागठबंधन की सरकार में राजद कोटे के मंत्रियों के कार्यकाल में जो गड़बड़ी हुई है, उसको लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी कहीं भी गड़बड़ी हुई है एक-एक चीज को देखकर जांच करना जरूरी है. इसीलिए जांच करवा रहे हैं.

CM नीतीश ने राहुल गांधी को लेकर कही यह बात

विधायकों के खरीद फरोख्त की जांच को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि  सब कुछ होते रहता है और हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार समय पर हो जाएगा. अभी 8 मंत्री हैं. सभी काम कर रहे हैं. राहुल गांधी पर नीतीश कुमार ने निशाना साधते  हुए कहा कि उनको बोलते रहने दीजिए कुछ नहीं होने वाला है. मीडिया में राहुल गांधी कुछ भी करते रहता है उसका प्रचार होता है. बिहार में जो इतना काम कर दिए अगर मीडिया में नहीं आता है तो सोशल मीडिया में उसे डलवा दीजिए. लोकसभा में पिछली बार से अधिक संख्या से हम लोग जीतेंगे. इस बार 400 के पार सीटें जीतने वाले हैं.

Tags: Bihar News, Nitish kumar, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *