लाठीचार्ज पर उबाल: अधिवक्ताओं ने गृह सचिव का फूंका पुतला, हड़ताल से अदालतों में अटके 2500 केस, प्रदर्शन जारी

Outrage over lathicharge: State-wide strike by lawyers, thousands of cases stuck in courts, protest continues

वकीलों का प्रदर्शन
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हमले के विरोध में सोमवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। उनके काम न करने के कारण स्थानीय अदालतों में करीब 2500 मामलों की सुनवाई अटक गई। इनमें 60 फीसदी से अधिक मामले सिविल श्रेणी के रहे। शेष मामले फौजदारी सहित अन्य श्रेणी के हैं। वहीं मंगलवार को मेरठ बिजनौर समेत पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों में वकीलों ने पुतले जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।

मेरठ बार एसोसिएशन के महामंत्री विनोद कुमार चौधरी और जिला बार एसोसिएशन के महामंत्री विमल कुमार तोमर ने बताया कि आज कचहरी में पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिव का पुतला जलाने पहुंचे हैं।

इससे पहले सोमवार को मेरठ बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ता कचहरी परिसर के हनुमान मंदिर स्थित मुख्य द्वार पर पहुंचे। यहां उन्होंने धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज करने, मुकदमे दर्ज करने और पुलिस के रवैये के प्रति आक्रोश जाहिर किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *