अनुज गौतम/ सागर. अगर किसी युवक या युवती का विवाह नहीं हो रहा है, विवाह में कोई बाधा आ रही है, तो इस बाधा को दूर करने के लिए तो विवाह पंचमी के दिन भगवान श्री राम और माता जानकी का घर पर पूजन करें. या फिर मंदिरों में होने वाले विवाह महोत्सव में शामिल हो ऐसा करने से आपकी मनोकामना पूर्ण होगी. 17 दिसंबर रविवार को सागर सहित बुंदेलखंड के विभिन्न राम मंदिरों में विवाह महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है.
काशी बनारस से ज्योतिष करने वाले सागर के ज्योतिष आचार्य पंडित शोभित शास्त्री महाराज बताते हैं कि अगहन महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी पर भगवान श्री राम का पूजन करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. जिन व्यक्तियों के विवाह नहीं हो रहे हैं. विवाह में बाधा आ रही है या जिन व्यक्तियों के विवाह में रुकावट बहुत ज्यादा बन रही हो.तो वह 17 दिसंबर को विवाह पंचमी के दिन स्नान ध्यान करने के बाद भगवान श्री राम का सोडस पूजन करें. दूध दही पंचामृत से प्रभु का स्नान कारण नई वस्त्र धारण करें, चंदन तिलक लगाएं और माता जानकी का भी इसी प्रकार से पूजन करें. इसके बाद प्रभु श्री राम का हल्दी और तेल से लेपन करें ऐसे ही माता जानकी का भी हल्दी और तेल से लेपन करें .
सौभाग्यवती रहने के लिए 16 श्रृंगार अर्पित करें
महिलाएं सौभाग्यवती का वरदान चाहती है तो वह प्रभु राम और माता जानकी के पूजन के बाद 16 श्रृंगार अर्पण करें जो महिलाएं माता जानकी के लिए विवाह पंचमी पर 16 श्रृंगार अर्पण करेंगी. उनके जीवन में सुख समृद्धि आएगी साथ ही विशेष रूप से सौभाग्य की प्राप्ति होगी जीवन काल में सौभाग्यवती रहेगी. उनके पति स्वस्थ रहेंगे सुखी रहेंगे. माता जानकी की विशेष कृपा होगी.
कारोबार में उन्नति के लिए ऐसे करें पूजन
जिन व्यक्तियों के कारोबार में रुकावट आ रही है तो वह भी भगवान श्री राम का विशेष पूजन कर उनके 108 नाम से अर्चन करें. अर्चन में विशेष रूप से मखाने, लौंग और इलायची से करें. इन तीन चीजों से प्रभु श्री राम का अर्चन करना है अगर आप विवाहित हैं तो आप पत्नी और बच्चे तीनों लोग अलग-अलग चीज ले ले, जैसी एक जान इलायची को लेवे दूसरा व्यक्ति मखाने को लेवे. तीसरा व्यक्ति लोंग लेवे. भगवान श्री राम का एक बार नाम ले और अर्पण कर दें. इसी तरह भगवान श्री राम के 108 नाम का स्मरण करें और हर बार एक-एक व्यक्ति एक-एक चीज को भगवान के लिए अर्पित करता जाए इससे निश्चित तौर पर ही उसके कारोबार में उन्नति होगी.
.
Tags: Dharma Aastha, Local18, Sagar news
FIRST PUBLISHED : December 17, 2023, 10:44 IST