पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने 8 अगस्त को ही थाना गिड़ा क्षेत्र के कालानाड़ा झाख एरिया में एक मकान से भी सोने चांदी के जेवर चुराए थे। आरोपी आले दर्जे का नकबजन है। इसके विरुद्ध पूर्व में कुल 18 प्रकरण पंजीबद्ध है, जिनमें से 17 प्रकरण चोरी व नकबजनी के है। आरोपी थाना शिव का हिस्ट्रीशीटर है।
Source link