लाक्षागृह: मुस्लिम पक्ष की अपील डालने की पूरी तैयारी, हिंदू पक्ष आज दायर करेगा कैविएट, कोर्ट ने सुनया था फैसला

Hindu side will file caveat in Lakshgrih case, full preparation for Muslim side appeal

महाभारत कालीन लाक्षागृह।
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


बागपत के बरनावा में महाभारत कालीन लाक्षागृह पर सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रथम न्यायालय के फैसले को लेकर मुस्लिम पक्ष जहां अपील दायर करने की तैयारी कर रहा है। वहीं, हिंदू पक्ष ने मंगलवार को कैविएट डालने की बात कही है। उनका कहना है कि वह मंगलवार को कैविएट डालने कचहरी में जाएंगे।

बरनावा में मुस्लिम पक्ष के मुकीम खान की तरफ से एक अप्रैल 1970 को बरनावा में प्राचीन टीले पर शेख बदरुद्दीन की मजार व कब्रिस्तान होने का दावा करते हुए खसरा संख्या 3377 की 36 बीघा 6 बिस्से 8 बिस्वांसी जमीन पर मालिकाना हक को याचिका दायर की थी। इसमें उसको ऐतिहासिक टीला महाभारत कालीन लाक्षागृह मानते हुए वहां गुफा व शिव मंदिर के अवशेष होने की बात कहते हुए न्यायाधीश शिवम द्विवेदी ने मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज कर दिया। 

यह भी पढ़ें: PHOTOS:  ट्रैक्टर खड़े कर किसानों ने भरी हुंकार, टिकैत बोले- हक नहीं मिला तो किसान आंदोलन के लिए तैयार

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *