लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी में मारी गोली हुई मौत: पानी मांगने के बहाने व्यापारी ने पत्नी को कमरे से भेजा था बाहर, कैंसर की आशंका और व्यापार में परेशानी से था अवसाद – Lucknow News

लखनऊ31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
यह तस्वीर घटना के बाद हुसैनगंज में जांच करने पहुंची पुलिस की है। - Dainik Bhaskar

यह तस्वीर घटना के बाद हुसैनगंज में जांच करने पहुंची पुलिस की है।

हुसैनगंज में स्टेशनरी व्यापारी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार कर जान दे दी। कनपटी में गोली लगने के बाद परिवार गंभीर हालत में सिविल अस्पताल गया । यहां पर डाक्टरों ने मरा हुआ बता दिया। सुनील कुमार जेटली (65) ने गोली मारने से पहले पत्नी को पानी लाने के लिए भेज दिया था। डायमंड अपार्टमेंट में रहने वाले सुनील कुमार जेटली ने दाहिने कनपटी पर गोली मारी थी।

पुलिस की शुरुआती जांच में आत्महत्या का मामला सामने आया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *