लहसुन के भावों में जोरदार उछाल, भामाशाह मंडी में 21000 रुपये तक क्विंटल पहुंचे

हाइलाइट्स

हाड़ौती में लहसुन की बंपर फसल
भावों को देखकर किसानों के चेहरे चमके
पिछली बार लहसुन ने तोड़ दी थी किसानों की कमर

कोटा. हाड़ौती का सफेद सोना कहे जाने वाले लहसुन के दाम कोटा में आसमान छूने लगे हैं. एशिया की प्रसिद्ध भामाशाह मंडी में लहसुन के दाम 21000 प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं. इससे पहले लहसुन 4000 से 18000 रुपये प्रति क्विंटल तक ही बिक रहा था. लहसुन के दाम बढ़ने से किसानों की आंखों में चमक लौट आई है. पिछले कुछ दिनों में ही लहसुन के दाम 1500 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ गए हैं. गत 1 महीने में लगातार लहसुन के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

दिवाली के बाद लहसुन के दामों में अचानक उछाल आने से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. लहसुन के दामों में बढ़ोतरी होने से महज एक सप्ताह के भीतर लहसुन की खुदरा कीमत 210 रुपये प्रति किलो के पास पहुंच चुकी है. कोटा की मंडी में रोजाना करीब 5000 कट्टे लहसुन आ रहा है. जबकि एशिया की प्रसिद्ध भामाशाह मंडी में 50000 कट्टों तक की आवक होने लगी है. लहसुन के बढ़ते भावों को देखकर किसानों को अब लग रहा है कि उन्हें उनकी लागत के साथ मुनाफा भी मिल जाएगा.

लहसुन के भावों में जबर्दस्त उछाल, एशिया की सबसे बड़ी भामाशाह मंडी में 21000 रुपये तक क्विंटल पहुंचे

बीते साल किसानों को नहीं मिले थे लहसुन के भाव
बीते साल लहसुन के गिरे दामों ने इसके उत्पादक किसानों की कमर तोड़ दी थी. इससे हताश और निराश हुए किसानों ने लहसुन को मंडी में बेचने की बजाय उसे सड़कों और खेतों में फेंक दिया था. हालात ये हो गए थे कि 200 से ₹300 किलो बिकने वाला लहसुन उस समय महज 20 से 30 रुपये किलो तक भी नहीं बिक पाया था. जबकि गत बार हाड़ौती में करीब एक लाख हेक्टेयर में लहसुन की बुवाई की गई थी और 6 लाख मिट्रिक टन से भी अधिक उत्पादन हुआ था.

कोरोना काल में बढ़ गया था लहसुन की खेती का क्रेज
चीन और भारत के संबंधों में तनाव आने के बाद वहां से लहसुन का लेनदेन कम हो गया था. वहीं कोरोना काल में लहसुन को इम्यूनिटी बूस्टर मानते हुए इसकी खेती के प्रति लोगों में क्रेज बढ़ गया था. किसानों ने इसे मुफीद मानते हुए दूसरी फसलों से ध्यान हटाकर इस पर फोकस कर दिया था. उसके बाद लहसुन का उत्पादन भी बंपर हुआ था. लेकिन दाम नहीं मिलने से हताश किसानों को खून के आंसू रोने पड़े थे. लेकिन इस बार हालात जुदा है. लहसुन की बंपर फसल और इसके भाव देखकर किसान के खुशी का ठिकाना नहीं है.

Tags: Agriculture, Farmer, Kota news, Rajasthan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *