01
नई दिल्ली: नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) एक ऐसे उम्दा एक्टर हैं, जो किसी मुद्दे पर अपना नाराजगी और राय जाहिर करने में झिझकते नहीं हैं, हालांकि उनकी इसी बेबाकी के चलते एक तबका उनसे खासा नाराज है, जिन्हें अब वे फूटी आंख नहीं सुहाते. विरोधी अब उन पर लव जिहाद का आरोप लगा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने 1982 में गैर-मुस्लिम एक्ट्रेस रत्ना पाठक से लव मैरिज की थी. लेकिन, नसीरुद्दीन शाह ने यह खुलासा करके विरोधियों को करारा जवाब दिया है कि रत्ना पाठक ने उनसे शादी के बावजूद धर्म नहीं बदला था. (फोटो साभार: Instagram@ratnapathakshah)