ललितपुर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ललितपुरके देवगढ़ स्थित महावीर वन सेंचुरी के पास चंदनबाग की झाड़ियों में तेंदुआ 24 घंटे से फंसा हुआ है। उसे सुरक्षित पकड़ने के लिए वन अधिकारियों द्वारा कानपुर से वन टीम को बुलाया है। जिसके देर रात तक आने की संभावना है। वहीं तेंदुआ को देखने के लिए ग्रामीणों की आसपास भीड़ लगी रही। कई लोगों द्वारा तेंदुओं का फोटो और वीडियो भी लिया गया।
थाना जाखलौन के मजरा गढ़ौली निवासी किसान राजबहादुर के खेत