ललन सिंह के थूकने वाले बयान पर गिरिराज का पलटवार, कहा- लालू जी को पता है नीतीश कुमार कहां खांसते-थूकते हैं

पटना. बीजेपी और नीतीश कुमार के करीब आने के मामले में बिहार में सियासत लगातार तेज है लेकिन इस मामले फिलहाल बात बहुत आगे बढ़ते नहीं दिख रही है. अब जदयू और भाजपा दोनों एक दूसरे पर हमलावर हैं. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी जो पार्टी है उसका काम ही है भ्रम फैलाना. नीतीश कुमार सात जन्म तक बीजेपी के तरफ देखेगे भी नहीं और बीजेपी ऐसी पार्टी है कि उसकी तरफ थूकेंगे भी नहीं. ललन ने कहा कि बीजेपी ने जो वादा किया था वो पूरा नहीं किया.

ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी के कुछ समर्थक थे हमारे पार्टी में इसीलिए रणवीर नंदन को पार्टी से निकाला गया. बीजेपी से नीतीश कुमार की नजदिकियां बढ़ रही हैं, ऐसा कभी नहीं होगा. ललन सिंह ने कहा कि सुशील मोदी के बयान का हम नोटिस नहीं लेते हैं. उनका जब तक बयान नहीं छपता है तब तक उनका खाना नहीं पचता है. ललन ने कहा कि सीट शेयरिंग पर जब बात चीत होगी तो आपको बता दिया जायेगा

नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ आने और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है. गिरिराज सिंह ने एक फिल्मी गाना गाते हुए कहा “मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहना ” नीतीश कुमार इसी तरह लालू यादव को डराते रहते हैं. लालू यादव को सब मालूम है कि कौन थूकता है और कौन खांसता है. गिरिराज सिंह ने कहा कि बीजेपी ने बहुत पहले स्पष्ट कर दिया है कि नीतीश कुमार के लिए सभी दरवाजे और खिड़की बंद हो चुके हैं. नीतीश कुमार के एक्टिविटी के कारण इस तरह की बातें सामने आती है नीतीश कुमार राजद को डराते रहते हैं.

हालांकि बिहार में विवाद सिर्फ बीजेपी और जेडीयू के बीच ही नहीं है. राज्यसभा में मनोज झा के द्वारा कविता पाठ किए जाने के बाद ठाकुर और ब्राह्मणों के मामले में भी तनातनी है. जेडीयू मनोज के साथ खड़ी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि मनोज झा के बयान को गलत ढंग से परोसा गया है, जिस बयान पर विवाद है वो मनोज झा का बयान नहीं है. ललन सिंह ने कहा कि उनका उद्देश किसी समाज को ठेस नहीं पहुंचना था.

इस मामले में गिरिराज सिंह ने कहा कि मनोज झा जब बोलते हैं तो उनमें लालू यादव का चेहरा नजर आता है. लालू यादव ने शुरू से समाज को विभाजित किया है. उन्होंने जो काम किया है वह कोई समाज इसे स्वीकार नहीं कर सकता है. मनोज झा के बयान से ठाकुर यानी राजपूत समाज को आपत्ति होना स्वाभाविक है. लालू यादव को इस पर माफी मांगनी चाहिए थी.

Tags: Bihar News, Bihar politics, Giriraj singh, Lalan Singh, Nitish kumar

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *