ललन सिंह के इस्तीफे को चिराग पासवान ने ‘कर्म’ से जोड़ कही तल्ख बात, नीतीश कुमार पर बड़ा प्रहार

पटना. राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के जदयू अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं. इसको लेकर बिहार और देश की राजनीति गरमा गई है. विशेष तौर पर एनडीए खेमा बेहद खुश नजर आ रहा है. भाजपा के नेता जहां ललन सिंह के पद छोड़ने में देरी की बात कह रहे हैं, वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद चिराग पासवान ने ललन सिंह पर निशाना साधा और उनके कर्मों का फल मिलने की बात कही.

चिराग पासवान ने एक्स पर लिखा, जो कभी दूसरे की घर को तोड़ने और अध्यक्ष पद से हटाने के लिए साजिश किए आज वो स्वयं साजिश के शिकार हो गए. ललन बाबू कहावत है न कि कर्म लौट कर आता है, आज कुछ वैसा ही आपके साथ भी हो रहा है. मैं आपकी व्यथा को समझ सकता हूं. आप भी आज नीतीश कुमार जी के महत्वकांक्षा का शिकार हो गए.

ललन सिंह के इस्तीफे को चिराग पासवान ने 'कर्म' से जोड़ कही तल्ख बात, नीतीश कुमार पर बड़ा प्रहार

चिराग पासवान ने आगे लिखा, इससे पहले भी जदयू के कई राष्ट्रीय अध्यक्षों को नीतीश जी ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है. उनको अपने नेताओं के बढ़ते कद से ही सबसे ज्यादा परेशानी होती है. जनता दल यूनाइटेड में गुटबाजी अब इस कदर बढ़ गई है कि यह मतभेद और अंतर्कलह पार्टी का अस्तित्व खत्म करके ही मानेगी. आने वाले चुनाव में जदयू का कोई नाम लेने वाला भी नहीं रह जाएगा.

Tags: Bihar politics, Chirag Paswan, CM Nitish Kumar, Lalan Singh

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *