‘ललन सिंह कब खोलेंगे पान की दुकान, CM नीतीश की मेमोरी क्यों हो रही लॉस’, BJP विधायक के तंज से बवाल

पटना. इन दिनों बिहार की राजनीति में सियासी बयानबाजी के जरिए एक दूसरे पर खूब हमला बोला जा रहा है. ताजा मामले में बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है. बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा कि आज कल सीएम नीतीश को भूलने की बीमारी हो गई है. ललन सिंह इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ क्या कर रहे हैं. कोई न कोई आदमी उनको गुप्त रूप से टॉर्चर कर रहा है और ललन सिंह ने तो बहुत पहले ही कहा था कि मैं ही सर्जन हूं. नीतीश कुमार के पेट में कहा कहा दांत है सर्जरी कर के निकाल दूंगा.

जीवेश मिश्रा ने कहा कि धीरे-धीरे नीतीश कुमार की जो हालत हो रही है उसको लेकर ललन सिंह पर लोगो का संदेह जा रहा है. पूर्व सांसद अरुण कुमार ने ललन सिंह को लेकर कहा है तो कहीं ना कहीं वह कुछ गोपनीय बात जानते होंगे. इस नाते ही उन्होंने ऐसा बयान दिया है, ऐसे में इसकी जांच होनी चाहिए.

जीवेश मिश्रा ने कहा कि ललन सिंह अपनी बात पर टिकते नहीं है. पहले उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के पेट का दांत हम निकालेंगे, दूसरी बार बोले आरजेडी के साथ सरकार बनाना पड़ा तो पान का दुकान कर लेंगे. पूछ लीजिए की पान की दुकान कब खोलेंगे. इस समय वो आरजेडी के साथ मिले हुए हैं. वह आरजेडी के साथ मिलकर जेडीयू को धीरे-धीरे झटका दे रहे हैं.

दरअसल जेडीयू के पूर्व सांसद अरुण कुमार ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर जोरदार हमला किया था. अरुण कुमार ने आरोप लगाया था कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खाने में टैबलेट मिलाकर दे रहे हैं, जिससे नीतीश कुमार की मेमोरी लॉस हो रही है. अरुण कुमार के इसी बयान को लेकर बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा कि अरुण जी जेडीयू के सांसद रहे है. अगर उन्होंने कोई बात कही है तो इसे गंभीरता से लेनी चाहिए. इस पर विचार करना चाहिए.

Tags: Bihar News, BJP MLA, Jdu, Lalan Singh, Nitish kumar

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *