लड़के का काट लिया कान, पड़ोसी बोले- दे दो, तो खा गई महिला, बस इतनी सी थी बात

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक किराए के मकान में रहने वाले पड़ोसियों के बीच में विवाद इस कदर बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई. इतना ही नहीं बल्कि महिला तो आदमखोर बन गई. उसके पति ने पड़ोसी के हाथ पकड़ लिए और महिला ने कान काट कर अलग कर दिया. कान का हिस्सा गटक गई.

बताया जा रहा है कि विवाद से सिर्फ सुबह के वक्त गेट का ताला खुला छोड़ देने पर हुआ था. विवाद के बाद जब पीड़ित युवक ने कहा कि मुझे मेरे कान का हिस्सा दे दो जिससे की सर्जरी करवा कर उसे जुड़वा लिया जाए, लेकिन महिला कान का हिस्सा गटक गई थी. ऐसे में युवक काफी परेशान है. मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.

‘पापा मुझे बचा लो, मैं बुरा फंस…’ पुलिस की DP वाले नंबर से आई थी कॉल, बाद में पकड़ लिया माथा

इस वजह से हुआ था झगड़ा
थाना न्यू आगरा इलाके के नगला पदी देवी नगर में रविंद्र यादव के मकान में कई परिवार किराए पर रहते हैं. घर में रहने वाले एक परिवार के बच्चे का पेपर था. किराएदार रामवीर अपने ई-रिक्शा से बच्चे को छोड़ने के लिए गया. उसने बाहर के गेट का ताला खोला और सुबह 6 बजे बच्चे को पेपर दिलवाने के लिए चला गया. सुबह के चलते गेट का किसी ने ताला नहीं लगाया. आरोप है कि मकान में किराए पर रह रही संजीव और उसकी पत्नी ने गेट का ताला खुला छोड़ने पर गाली गलौज करना शुरू कर दिया.

लड़के का काट लिया कान, पड़ोसी बोले- दे दो, तो खा गई महिला, बस इतनी सी थी बात

पुलिस थाने पहुंचा मामला
गाली गलौज के बाद संजीव ने रामवीर बघेल के हाथ पकड़ लिए और उनकी पत्नी ने कान काट लिया. कान का कुछ हिस्सा अलग हो गया, मकान में रह रहे अन्य किराएदार भी आ गए. लोगों ने कान के हिस्से को देने के लिए कहा, जिससे उसकी सर्जरी कराई जा सके. आरोप है कि राखी ने कान का कटा हुआ हिस्सा भी गटक लिया. सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच के जुट गई है.

Tags: Agra news, Agra news today, Ajab Gajab, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *