लड़की 4 साल की मासूम को ले गई साथ, कर दिया उसी के ममेरे भाइयों के हवाले, फिर..

रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा जिले से दिल दहला देने वाला वाकया सामने आया है. यहां मामा और मौसी के नाबालिग लड़कों ने 4 साल की कजिन का गैंगरेप किया. जिस वक्त बच्ची के साथ ये खौफनाद वारदात हुई उस वक्त वह अपनी नानी के यहां थी. उसकी मां काम से बाहर गई थी. बच्ची की आपबीती सुनकर मां के होश उड़ गए. उसके बाद वह पति के साथ पुलिस थाने पहुंची और शिकायत लिखित शिकायत की. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि यह 4 साल की बच्ची का मामला है. इसे पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है. इस घटना के हर पहलू की जांच होगी. इस खबर के बाद घर में कोहराम मच गया. बच्ची की मां का कहना है कि घरवाले इस मामले को दबाने का दबाव डाल रहे थे.

दोनों आरोपियों की उम्र 10 और 11 साल है. आरोप है कि उनके साथ एक अन्य लड़की भी शामिल है. वही लड़की इस मासूम बच्ची को लेकर गई थी. इस मामले में पुलिस का कहना है कि एक महिला और पुरुष 4 साल की बच्ची को लेकर चोरहटा थाना आए थे. उन्होंने अपने रिश्तेदारों के नाबालिग बच्चों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उनसे पता चला कि 4 साल की बच्ची के साथ आपत्तिजनक घटना घटित हुई है. चूंकि, बच्ची नाबालिग है, इसलिए इस केस को प्राथमिकता पर लिया गया है. इस मामले जो भी कानूनी कार्रवाई होगी वो करेंगे. इस मामले के आरोपी भी उसके रिश्तेदार हैं. वो भी नाबालिग हैं. इसलिए इस मामले को हर पहलू पर देखा जाएगा.

यह भी पढ़ें:- 21 साल की लड़की को मिलती है 84 लाख की सैलरी, 4 महीने मनाती है छुट्टी, पर कोई नहीं करना चाहता ये काम!

बेटी ने मां को सुनाई आपबीती
इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा उस समय हुआ जब बच्ची अपनी मां से मिली. उसने मां को पूरी आपबीती सुनाई. दूसरी ओर, मां ने मीडिया से कहा कि जब मुझे बच्ची के साथ हुई हरकत का पता चला तो मेरे होश उड़ गए. मैंने खुद भी इस मामले की जांच की. इसके बाद मैं पति के साथ बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंची. एक सवाल के जवाब में बच्ची की मां ने बताया कि वह ब्यूटी पार्लर में काम करती है. बीती शाम वह अपनी बच्ची को नानी के यहां छोड़कर काम पर चली गई थी. जब वापस आई तो बच्ची ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. अस्पताल पहुंचते ही इस बात की सूचना हमने पुलिस को दी. फिलहाल अस्पताल में बच्ची का इलाज कराया जा रहा है.

Tags: Mp news, Rewa News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *