हाइलाइट्स
जोधपुर पुलिस ने युवती को जालोर के भीनमाल से पकड़ा है
युवती और पीड़ित युवक तीन साल तक एक साथ पढ़ चुके हैं
रेवाराम रावल.
जालोर. जोधपुर पुलिस ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में पास करवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाली एक युवती को जालोर के भीनमाल से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार की गई युवती ने युवक को परीक्षा में पास करवाने के नाम पर कुल 54.40 लाख रुपये का चूना लगा दिया. पुलिस ने आरोपी युवती को कोर्ट में पेश किया. वहां से उसे जेल भेज दिया गया है. युवती के साथ ठगी गैंग में और भी लोग शामिल बताए जा रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
पुलिस के अनुसार पकड़ी गई युवती का नाम सणगी कुमारी उर्फ संजू पटेल (26) है. वह भीनमाल के रोपसी की रहने वाली है. उसे जोधपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जोधपुर के झालामंड निवासी कैलाश प्रजापत ने 23 दिसंबर को रिपोर्ट दी थी. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह एक कोचिंग संस्थान में संजू के संपर्क में आया था. वे दोनों 3 साल एकसाथ पढ़े थे. जनवरी 2023 में संजू ने उससे संपर्क कर एसआई परीक्षा में पास कराने की बात कही थी.
उसके बाद उसने एक युवक को अपना धर्म भाई बताते हुए उससे बात करवाई. इसके लिए उन्होंने परीक्षा पास कराने के साथ ही ज्वॉइनिंग कराने तक का खर्चा 12.50 लाख रुपये बताया. उसके लिए उसने पहले 2 खातों में 5-5 लाख रुपये डलवाए और ढाई लाख रुपये नकद लिए. उसके बाद बार-बार युवक से अन्य तरीकों से रुपये लेते गए. युवती ने थानेदार बनाने के नाम पर युवक से कुल 54.40 लाख रुपये ऐंठ लिए.
बाद में युवक को जब ठगी का अहसास हुआ तो वह जोधपुर स्थित कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाने पहुंचा और उसे पूरी कहानी बताई. इस पुलिस एक्शन में आई और युवती को ढूंढना शुरू किया. अंतत: उसे जालोर के भीनमाल से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि संजू के साथ उसके सहयोगी भी सक्रिय हैं। पुलिस ने संजू और उसके 4 अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उनमें से संजू को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष अन्य की तलाश की जा रही है.
.
Tags: Crime News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 1, 2024, 14:37 IST