लड़की के ब्वॉयफ्रेंड और EX. ब्वॉयफ्रेंड में गैंगवार, 30 युवकों में चले लाठी-डंडे-चाकू, 20 वर्षीय आकाश की मौत

गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां पर लड़की के ब्वॉयफ्रेंड और एक्स ब्वॉयफ्रेंड के बीच भिड़ंत हुई है. घटना में 30 युवकों की दो गैंग आपस में भिड़ गई और एक युवक की मौत हो गई.  दिल्ली जयपुर एक्सप्रेस-वे पर प्रेम प्रसंग के चलते यह वारदात पेश आई है और युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई. युवक ने मरते वक्त भाई से मदद मांगी और बोला-भाई बचा लो, अब में नहीं बचूंगा.

बिहार के बेगूसराय का 20 साल का आकाश चौधरी गुड़गांव में अपनी बुआ के घर रहकर कई साल से पढ़ाई करता था.  10-12 साल से गुरुग्राम के नाहरपुर रूपा इलाके में बुआ के पास रहता था. रविवार शाम को दोस्त प्रथम ने आकाश को कॉल कर बुलाया. इस दौरान वहां पर झगड़ा हो गया. कुछ देर बाद आकाश का कजिन सूरज सब-वे के पास पहुंचा तो आकाश घायल हालत में पड़ा है. दोनों उसे अस्पताल ले गए लेकिन इलाज के दौरान सूरज की मौत हो गई.

भाई को बोला-“बचा लो अब नहीं बचूंगा”

कजिन भाई सूरज का कहना है कि आकाश के दोस्त गौरव और प्रथम की कृष्णा नाम के युवक से लड़ाई थी. जांच में पता चला कि आकाश को कॉल कर बुलाने वाले युवक प्रथम का दोस्त गौरव है. घायल हालत में आकाश कजिन से कहता रहा कि बचा लो अब नहीं बचूंगा. गौरव की अपनी गर्लफ्रेंड से 3-4 महीने पहले ब्रेकअप हो गया था और  युवती की कृष्णा के साथ दोस्ती हो गई थी. यही बात गौरव को गंवारा नहीं थी. गौरव के साथ 8 युवक, जबकि कृष्णा के साथ 20 से अधिक युवक यहां पहुंच गए.

लड़की के ब्वॉयफ्रेंड और EX. ब्वॉयफ्रेंड में गैंगवार, 30 युवकों में चले लाठी-डंडे-चाकू, 20 वर्षीय आकाश की मौत

इस दौरान आकाश अकेला रह गया और कृष्णा पक्ष के युवकों ने मिलकर लाठी-डंडों और चाकू से हमला किया औऱ इस दौरान आकाश घायल हो गया. सूरज के बयान पर सेक्टर-37 थाना में गौरव पक्ष के 15 नामजद और 5-6 अज्ञात के खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. सोमवार दोपहर मृतक के शव का पोस्टमार्टम हुआ.

Tags: Gurugram crime news, Haryana news live, Haryana News Today, Haryana police

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *