‘लड़की आंख मारे…,’ गाने पर जमकर नाच रहीं AAP उम्मीदवार चाहत, Video वायरल

(आशीष कुमार जैन), दमोह. मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दमोह जिले से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी चाहत मनी पांडे बॉलीवुड गाने ‘आंख मारे ओ लड़की आंख मारे…’ पर जमकर डांस कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने क्रॉप टॉप और डेनिम हॉट पेंट पहना हुआ है. चाहत आप की प्रत्याशी होने के साथ-साथ छोटे पर्दे की कलाकार भी हैं. इस डांस के बाद वे लोगों के निशाने पर आ गई हैं. लोग इस वीडियो जमकर शेयर और कमेंट्स कर रहे हैं. हजारों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. कई लोगों ने उनके फोटोज भी शेयर की हैं. इनमें से एक फोटो में वे हिजाब पहनी हुई हैं.

इस वीडियो को लोग शेयर करने के साथ-साथ चाहत पर तरह-तरह के ताने भी कस रहे हैं. हालांकि, बताया जा रहा है कि यह वीडियो काफी पुराना है. चाहत फिलहाल मुंबई में शूटिंग में व्यस्त हैं. गौरतलब है कि, टीवी अभिनेत्री चाहत पांडे ने इस साल जून में आम आदमी पार्टी का हाथ थामा था. उन्होंने पार्टी के दिल्ली मुख्यालय में सदस्यता ग्रहण की थी. चाहत मध्य प्रदेश के दमोह की रहने वाली हैं. वे छोटे पर्दे का जाना पहचाना नाम हैं. चाहत ने अभी तक कई सीरियल में काम किया है. वो अब तक कई धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं.

17 साल की उम्र में शुरू किया था करियर
उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद पार्टी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. पार्टी ने ट्वीट में लिखा था- मध्य प्रदेश के दमोह की रहने वाली टीवी अभिनेत्री आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई हैं. उनका स्वागत है. देश में बदलाव लाने वाले लोग ही आम आदमी पार्टी को सशक्त करेंगे और विकास कार्यों को घर घर तक पहुंचाएंगे. चाहत पांडे ने अपने अभिनय सफर की शुरुआत तब की जब वो सिर्फ 17 साल की थीं. वो इन दिनों टीवी शो नथ-जंजीर या जेवर में काम कर रही हैं. इससे पहले चाहत पांडे अलादीन, तेनालीराम, नागिन 2, सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल जैसे कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं.

Tags: Bhopal news, Mp news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *