लड़का गूगल में… लड़की दुबई में CA, दोनों ने निभाई 500 साल पुरानी अनोखी परंपरा

मोहन ढाकले/बुरहानपुर. परंपरा के अनुसार, शादियों में दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर जाता है, लेकिन बुरहानपुर में उल्टी गंगा बहती है. यहां के गुजराती मोध वणिक समाज में दुल्हन घोड़ी पर चढ़कर, बारात लेकर दूल्हे के घर जाती है. 500 साल पुरानी इस परंपरा को समाज आज भी धूमधाम से निभाता है.

यहां आज भी शादी से पहले दुल्हन बरात निकालकर घोड़ी पर सवार होकर दूल्हे के घर पहुंचती है और उसे बारात का निमंत्रण देती है. बुरहानपुर के मोहम्मदपुरा क्षेत्र में भी एक ऐसा ही नजर देखने को मिला. एनआरआई दूल्हे के यहां पर बारात लेकर बुरहानपुर क्षेत्र में रहने वाली दुल्हन पहुंची और दूल्हे को बारात लाने का निमंत्रण दिया. दुल्हे ने खुश होकर निमंत्रण को स्वीकार किया. इसके बदले में दुल्हन को तलवार भेंट की.

500 साल पुरानी है परंपरा
समाज के अध्यक्ष विजय कुमार शाह ने बताया कि यह समाज की करीब 500 साल पुरानी परंपरा है. शादी से पहले दुल्हन घोड़ी पर सवार होकर दूल्हे को बारात का निमंत्रण देने के लिए पहुंचती है. एनआरआई दूल्हा अभिजीत शाह नेपानगर क्षेत्र का रहने वाला है. दुल्हन आस्था बुरहानपुर की है. दूल्हा अमेरिका में गूगल कंपनी में मैनेजर है. दुल्हन दुबई में चार्टर्ड अकाउंटेंट है. इनके द्वारा आज भी 500 साल पुरानी परंपरा को निभाया गया. इस प्रथा के बाद इनका आज विवाह संपन्न हुआ.

एनआरआई दूल्हे ने उपहार में दी तलवार
एनआरआई दुल्हे ने दुल्हन को उपहार के रूप में निमंत्रण स्वीकार करने के बाद तलवार भेंट दी. दुल्हन घोड़ी पर झांसी की रानी की तरह नजर आ रही थी. तलवार हाथ में रखकर दुल्हन निमंत्रण देने के बाद अपने घर लौटी.

Tags: Local18, Marriage news, Mp news, Unique wedding

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *