उधव कृष्ण, पटना. बिहार की राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में आज यानी शुक्रवार (15 मार्च ) को भी सोने के रेट में वही तेजी देखने को मिल रही है. बता दें कि आज भी 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 61,000 रुपए चल रही है. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार की माने तो सोने-चांदी की कीमत शिवरात्रि के दिन से बढ़ी हुई है, अब लग्न खत्म होने और खरमास शुरू होने के बावजूद भी रेट घटने का नाम नहीं ले रहे हैं.
आज कितने का मिलेगा सोना?
पटना सर्राफा बाजार में शुक्रवार (15 मार्च) को 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 61,000 रुपए है. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव आज प्रति 10 ग्राम 68,100 रुपए के हिसाब से चल रहा है. जबकि, इससे पहले तक 24 कैरेट सोने का भाव 67,600 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा था. वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 60,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा था.
वहीं, आज 18 कैरेट सोने का भाव 52,000 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा है. बता दें कि इस साल सोने में शिवरात्रि से ही रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जो अभी तक बरकरार है.
चांदी में 1000 रुपए का आया उछाल
वहीं, चांदी की कीमत में कल के वनिष्पत आज 1000 रुपए की तेजी आई है.आज चांदी 73,000 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से चल रहा है. जबकि इससे पहले तक चांदी की कीमत 72,000 रुपए प्रति किलोग्राम थी. वहीं, अगर दूसरी ओर आप आज सोना बेचने या फिर उसे एक्सचेंज करने के मूड में हैं, तो जान लें कि आज पटना सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 59,500 रुपए चल रहा है और 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 50,500 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
सावधान बिहार में बढ़ने लगी है गर्मी, तापमान पहुंचा 36°C पार, जानें आगे का हाल
जबकि चांदी बेचने का रेट आज भी 70,000 रुपए प्रति किलोग्राम है. हालांकि, सर्राफा कारोबारियों की मानें तो सोने और चांदी की क्वालिटी और हॉलमार्क के हिसाब से भी एक्सचेंज रेट थोड़ा ऊपर-नीचे हो सकता है.
.
Tags: Bihar News, Gold Price Today, Local18, PATNA NEWS, Silver Price Today
FIRST PUBLISHED : March 15, 2024, 06:22 IST