अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : लखनऊ से दिल्ली और दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली लखनऊ मेल हमेशा से ही यात्रियों की पहली पसंद रही है, यह ट्रेन अब हाईटेक बनाई जाएगी. इसमें यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलने वाली है. जल्द ही लखनऊ से दिल्ली के बीच में चलने वाली इस ट्रेन का अब कायाकल्प किया जाएगा. लखनऊ से दिल्ली का यह सफर यह ट्रेन सिर्फ 6 से 7 घंटे के अंदर पूरा करती है. जिससे यात्रियों का वक्त भी बचता है स्पेशल ट्रेन होने की वजह से यात्रियों को इसमें पहले से ही काफी सुविधा दी जा रही थी लेकिन अब इसमें और सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी.
उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने कल नई दिल्ली से चलकर आज लखनऊ जंक्शन आने वाली गाड़ी संख्या 12230 डाउन लखनऊ मेल के रैक का औचक निरीक्षण किया. गौरतलब है कि इस गाड़ी को मॉडल रैक ऑफ लखनऊ डिवीजन बनाया जायेगा जिसमें हाई क्लास और निर्धारित मानकों के अनुसार यात्री सुविधाएं मुहैया कराया जाएगा. इस निरीक्षण के दौरान रेल प्रबंधक लखनऊ मेल में यात्रियों को उपलब्ध कराए जाने वाली लिनेन सीट, बायो टॉयलेट, सीट इंडिकेटर, वाटर बेसिन, स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने गाड़ी में लगे स्विच, प्लग, वातानुकूलित संयंत्र, लाइट व्यवस्था का भी बारीकी से निरीक्षण किया.
यह भी दिए निर्देश
मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने लखनऊ मेल के स्टॉफ को निर्देश दिए कि वे सभी ट्रेन पर अपनी ड्यूटी के दौरान यात्रियों को रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 के संबंध में जानकारी प्रदान करें, ताकि यात्रीगण अपनी यात्रा संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या की जानकारी इस नंबर पर देकर उसका तुरंत समाधान करा सके.
.
Tags: Indian Railway news, Indian Railways, Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : January 14, 2024, 22:30 IST